December 8, 2025

बिहार में फिर से जंगल राज लाना चाहते हैं तेजस्वी : प्रभाकर मिश्र

  • बिहार को दहाड़नेवाला नहीं, विकास करनेवाला सीएम चाहिए
  • 2005 के पहले की बदहाली में कभी नहीं लौटेगा बिहार

पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर तेजस्वी यादव के जारी वीडियो, जिसमें वे कह रहे हैं,’ बिहार को गिड़गिड़ाने वाला नहीं, शेर की तरह दहाड़ने वाला सीएम चाहिए’ पर जोरदार प्रहार किया है।भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार को फिर से जंगल राज में ले जाना चाहते हैं। जंगल राज के युवराज चाहते हैं कि बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो जाए। लेकिन, बिहार की जनता कभी भी ऐसा होने नहीं देगी। बिहार में जंगल राज की वापसी कभी नहीं होगी।भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर तेजस्वी ने बता दिया है कि उनकी मंशा क्या है। बिहार को दहाड़ने वाला नहीं, विकास करनेवाला सीएम चाहिए। सींग को पकड़कर भैंस सवारी करने के दिन अब लद गये। बिहार में अब लालटेन का धुआं नहीं, एलईडी का चकाचौंध है। बिहार अब कभी भी 2025 की बदहाली में नहीं लौटेगा। श्री मिश्र ने कहा कि तेजस्वी यादव नौकरी देने की बात करते हैं, यह सियासत का कॉमेडी शो है। हर आदमी जानता है कि लालू और लालू के परिवार ने नौकरी देने के नाम पर गरीब छात्रों की जमीन हड़प ली। लालू परिवार बिहार का हित कभी नहीं सोच सकता। अवैध कमाई से अपनी तिजोरी भरना लालू परिवार की प्राथमिकता रही है।

You may have missed