विधानसभा में गूंजा विशेष राज्य का मुद्दा, तेजस्वी बोले- क्या अमेरिका के राष्ट्रपति बिहार को देंगे विशेष राज्य का दर्जा

पटना। बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का आज 5वां दिन है। 5वें दिन सदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शिक्षा, रोजगार और विशेष दर्जे को लेकर सरकार को घेरा। तेजस्वी ने बजट पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि सिर्फ बजट का आकार बढ़ा देने से कुछ नहीं होगा। जमीनी हकीकत यही है कि नीतीश कुमार के 17 सालों के शासनकाल के बाद भी बिहार पिछड़ा हुआ है। विशेष राज्य के दर्जे पर तेजस्वी यादव हमेशा मुखर रहे हैं। सदन में एक बार फिर उन्होंने विशेष दर्जे की मांग उठाई। तेजस्वी यादव ने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा आखिर किससे मांग रहे हैं। सरकार का पार्टनर आप हैं। उन्होंने कहा कि क्या अमेरिका और रूस का राष्ट्रपति पुतिन आपको विशेष राज्य का दर्जा देंगे। वहीं तेजस्वी ने बेरोजगारी को लेकर भी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

तेजस्वी यादव ने सरकार के आंकड़ों पर सवाल उठाते हुए कहा कि तुम्हारे फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि शिक्षा के गुणवत्ता में केरल सबसे आगे है और बिहार सबसे पीछे। ये हकीकत है। वहीं तेजस्वी ने बेरोजगारी को लेकर कहा कि बिहार के सबसे ज्यादा ग्रेजुएट बेरोजगार है। तेजस्वी ने कहा कि 15 साल से डबल ईंजन की सरकार का राज है। फिर हर एक मामले में बिहार सबसे फिसड्डी क्यों है। इससे पहले गुरुवार रात भागलपुर में हुए ब्लास्ट को लेकर विपक्ष ने सदन के अंदर और बाहर जमकर हंगामा किया। भागलपुर से कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि पहले भी उसी घर में 2018 और 2020 में ब्लास्ट हो चुका है। प्रशासन नहीं चेत रही है।

About Post Author

You may have missed