तेजस्वी ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर सीएम नीतीश से की मुलाकात, ईडी ने 5 जनवरी को लेकर जारी किया है समन  

पटना। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार से मिलने सीएम हाउस अणे मार्ग पहुंचे। नए साल पर दोनों की यह पहली मुलाकात है। इसके पहले तेजस्वी यादव दलाई लामा से मिलने और उनका आशीर्वाद पाने गुरुवार को गया पहुंचे। यहां उन्होंने दलाई लामा से मुलाकात की। लैंड फॉर जॉब मामले में तेजस्वी को ईडी ने 5 जनवरी को हाजिर होने को कहा है।हालांकि बताया जा रहा है कि तेजस्वी के ईडी ऑफिस जाने की उम्मीद कम ही है। पार्टी सूत्रों के अनुसार गया से लौटने के बाद तेजस्वी तय करेंगे कि वे दिल्ली जाएंगे कि नहीं। तेजस्वी पहले ही कह चुके हैं कि चुनाव का समय नजदीक आएगा तो ईडी की दबिश बढ़ेगी। तेजस्वी सहित आरजेडी के तमाम बड़े नेता मानते हैं कि बीजेपी के इशारे पर तेजस्वी पर दबिश बढ़ाई जा रही है। कुछ दिन पहले आरजेडी ऑफिस के बाहर बड़ा सा पोस्टर लगाया गया था जिसमें युवा राजद के प्रदेश महासचिव प्रेम कुमार यादव ने ये पोस्टर लगाकर नरेन्द्र मोदी को कठपुतली नचाते हुए दिखाया था। कठपुतली के रूप में जांच एजेंसी ईडी को भी दिखाया गया था। बता दें लैंड फॉर जॉब मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को इससे पहले 22 दिसंबर को समन भेजा भेजा था, लेकिन वे पेश नहीं हुए थे। पूछताछ के लिए तेजस्वी के वकील ने अगली डेट मांगी थी। लैंड फॉर जॉब मामले में आरोप है कि लालू प्रसाद ने रेल मंत्री रहते हुए रेलवे के विभिन्न मंडलों के पदों पर समूह डी में नियुक्ति हुई थी। मामला वर्ष 2004 से 2009 के बीच का है जब नियुक्ति में लालू यादव ने अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर कथित रूप से जमीनें ली थीं। आरोप यह लगा कि रेलवे में नियुक्तियों के नियम के खिलाफ ये नियुक्तियां की गई थीं। इसको लेकर सीबीआई ने18 मई 2022 को लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती समेत 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

About Post Author

You may have missed