December 4, 2025

शीतकालीन सत्र में एनडीए के तीन विधायकों ने ली शपथ, जयसवाल बोले- सब कुछ छोड़कर एनडीए में आए तेजस्वी

पटना। बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। सदन में सबसे पहले तीन नए विधायकों को शपथ दिलाई गई। इमामगंज में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी, बेलागंज से मनोरमा देवी और रामगढ़ से अशोक सिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। तरारी से बाहुबली सुनील पांडे के बेटे विशाल प्रशांत कल शपथ लेंगे। सदन में दीपा मांझी और मनोरमा देवी के शपथ लेने के बाद जय श्री राम के नारे लगे।
सदन में रखा गया सप्लीमेंट्री बजट
22 हजार 697 करोड़ का सेकेंड सप्लीमेंट्री बजट सदन के पटल पर रखा गया है। सेंट्रल स्कीम के तहत 1714.74 करोड़ रुपए और स्टेट का हिस्सा 3800.90 करोड़ , स्कीम के लिए 5515.65 करोड़, 400 करोड़ रुपए पटना मेट्रो के लिए राशि दी गई है। शीतकालीन सत्र 29 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान कुल पांच बैठकें होंगी। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले सदन के बाहर वक्फ बोर्ड विधेयक को लेकर माले विधायकों ने प्रदर्शन किया है।
दिलीप जायसवाल बोले- एनडीए में आ जाएं तेजस्वी
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को एनडीए में आमंत्रित किया है। सदन के बाहर उन्होंने कहा कि ‘एनडीए में आने पर तेजस्वी सेफ हो जाएंगे।’ तेजस्वी ने रविवार को दतिया में बयान दिया था की एक हैं तो सेफ हैं। उनके इसी बयान पर दिलीप जायसवाल ने ये प्रतिक्रिया दी है। 22 हजार 697 करोड़ का सेकेंड सप्लीमेंट्री बजट सदन के पटल पर रखा गया है। सेंट्रल स्कीम के तहत 1714.74 करोड़ रुपए और स्टेट का हिस्सा 3800.90 करोड़ , स्कीम के लिए 5515.65 करोड़, 400 करोड़ रुपए पटना मेट्रो के लिए राशि दी गई है। शीतकालीन सत्र 29 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान कुल पांच बैठकें होंगी। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले सदन के बाहर वक्फ बोर्ड विधेयक को लेकर माले विधायकों ने प्रदर्शन किया है।

You may have missed