गायक और कलाकारों को नोटिस भेजकर हार की जिम्मेवारी से भाग रहे तेजस्वी : प्रभाकर मिश्र
- बीजेपी प्रवक्ता का तंज़, कहा- पानी पर लाठी चलाने से बाढ़ को नहीं किया जा सकता नियंत्रित
- महागठबंधन को सत्ता में आने की झूठी खबर से क्यों बढ़ जाता है अपराधियों का मनोबल
पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने 32 भोजपुरी गायकों और अभिनेताओं को ‘कारण बताओ नोटिस’ भेजे जाने पर तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला किया और कहा कि पानी पर लाठी चलाने से बाढ़ पर काबू नहीं पाया जा सकता। इसे बेवकूफी के अलावा और कुछ नहीं कहा जा सकता। बीजेपी प्रवक्ता ने सोमवार को विज्ञप्ति जारी कर कहा कि तेजस्वी यादव हार का ठीकरा हमेशा दूसरों पर फोड़ते रहे हैं, जबकि पूरा बिहार जानता है महागठबंधन की करारी हार की वजह क्या है? गायक और कलाकार तो जनता और लोक की आवाज होते हैं, उन्होंने उस माहौल को अपने सुर और स्वर से लोगों के बीच लाया, जिसकी आशंका थी। लोग इस बात को अच्छी तरह जानते हैं कि महागठबंधन सरकार बनते ही जंगलराज 2.0 शुरू हो जाता। बिहार में कट्टा संस्कृति का आगाज हो जाता। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि निर्दोष कलाकारों को नोटिस भेजकर आप अपना अतीत नहीं सुधार सकते। आपका अतीत कभी मिटने वाला नहीं है। यह पूरी तरह सच है कि जब महागठबंधन की सरकार बनने की झूठी खबर कुछ लोग सोशल मीडिया के माध्यम से फैला रहे थे, तब आपराधियों के मन में लड्डू फ़ूटने लगे थे। हथियार पर धार देना शुरू हो गया था। अपराधियों के इसी कुत्सित मिजाज को तो गायकों ने अपनी आवाज से लोगों तक पहुंचाया। किसी की अभिव्यक्ति पर ताला लगाना कानून अपराध है। गायकों को नोटिस भेजकर आप अपनी हार का बहाना ढूंढ रहे हैं। इसे सिर्फ कायरता और बुजदिली कही जायेगी।


