December 8, 2025

तेजाब से जलाया हुआ आठ वर्षीय बच्ची के शव बरामद होने से मुजफ्फरपुर में सनसनी,परिजनों ने किया जमकर हंगामा

मुजफ्फरपुर।मुजफ्फरपुर में एक आठ वर्षिय मासूम बच्ची के शव मिलने के बाद से सनसनी मच गई है।मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र में सिकंदरपुर मन के धोबी घाट के पास एक आठ वर्षीय बच्ची का शव बरामद हुआ है।शव को देख कर उसकी नृशंस तरीके से हुई हत्या के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता।बच्ची का हाथ पैर बंधा हुआ था।साथ ही उसके चेहरे को तेजाब से बुरी तरह जला दिया गया था। बच्ची के परिजनों ने कपड़े का आधार पर शव की शिनाख्त की।बच्ची के शव को देखने पर पता चला कि गले पर भी रस्सी के निशान है।बच्चे के शव बरामद होने के बाद पूरे जिले में सनसनी मच गई हैं। मृतक बच्चे का पहचान वार्ड नंबर एक निवासी चंदन पासवान की पुत्री के रूप में हुई है। बच्ची के परिजनों ने बताया कि यह बच्ची गत 14 जून से ही अपने घर से लापता थी। पुलिस में जाने पर पुलिस ने पहले दिन मामला दर्ज नहीं किया तथा अगले दिन आने को कहा।अगले दिन मामला दर्ज करने के बाद भी पुलिस ने नामजद आरोपियों से पूछताछ करना उचित नहीं समझा।जिस कारण आज बच्ची के साथ यह हादसा घटित हुआ।परिजनों ने पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं।बच्ची के शव को देखने के बाद यह भी अनुमान लगाया जा रहा है की बच्ची के साथ दरिंदगी की गई होगी।रेप की जांच के लिए नमूना लिया गया है।परिजनों ने बताया कि अंतिम बार अपनी दोस्त के साथ श्रिंगार दुकान के पास दिखी थी। उसके बाद से वह दुकान भी बंद है।बच्ची के परिजनों ने इस घटना को लेकर सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया।फिलहाल बच्ची के शव बरामद होने के बाद मुजफ्फरपुर पुलिस अब जाकर सक्रिय हुई है।मामले की जांच आरंभ कर दी गई है।

You may have missed