तेजप्रताप यादव को सपने में हुए श्री कृष्ण के दर्शन, महाभारत युद्ध में विराट रूप का बताया वर्णन

पटना। बिहार सरकार में मंत्री और लालू यादव के बेटे तेजप्रताप को सपने में भगवान श्रीकृष्ण के विराट रूप के दर्शन हुए। भगवान श्रीकृष्ण के विराट रूप को देखकर तेजप्रताप नींद से चौंककर उठ गए। जी हां यह सब हम नहीं बल्कि खुद तेजप्रताप सिंह बता रहे हैं। उन्होंने ट्विटर पर रात को आए सपने के बारे में बताया। तेजप्रताप ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे सोते नजर आ रहे हैं और सपने में महाभारत युद्ध के दौरान भगवान श्रीकृष्ण के विराट रूप के दर्शन कर रहे हैं। वीडियो के साथ तेजप्रताप ने लिखा कि विश्व रूप दर्शन योग मैं मुकुट से सुशोभित चक्र और गदा से सुसज्जित शस्त्रों के साथ सर्वत्र दीप्तिमान लोक के रूप में आपके रूप को देख रहा हूं। इस चमचमाती अग्नि में आपके तेज को देख पाना कठिन है जो सभी दिशाओं से प्रस्फुटित होने वाले सूर्य के प्रकाश की भांति है। इस वीडियो में तेजप्रताप सोते हुए नजर आ रहे हैं और इसी दौरान उन्हे भगवान श्रीकृष्ण सपने में दिखाई देते हैं। सपने में तेज देख रहे हैं भगवान वासुदेव महाभारत के मैदान में खड़े हैं, कि तभी उनकी आंख खुल जाती है और वो जाग जाते हैं। तेज ने इस वीडियो के जरिए यूजर्स को बताया है कि उन्होंने अपने सपने में साक्षात भगवान कृष्ण को देखा है। तेजप्रताप ने ट्विट कर वीडियो के साथ ही अपनी मन की बात भी लिखी है। बता दें कि तेजप्रताप का ये कोई पहला सपना नहीं है।
सपने में आए मुलायम सिंह यादव
कुछ दिन पहले तेजप्रताप साइकिल से अपने दफ्तर पहुंचे थे। तब तेजप्रताप ने बताया था कि सुबह 9 बजे जब वे सो रहे थे, तब उन्हें नेताजी मुलायम सिंह सपने में दिखे। इस दौरान मुलायम सिंह ने उनसे बहुत-सी बातें कीं और गले भी लगाया। इतना ही नहीं मुलायम सिंह ने उनके साथ साइकिल भी चलाई। बता दें कि मुलायम सिंह यादव का निधन 10 अक्तूबर 2022 को हुआ था।

About Post Author

You may have missed