तेजप्रताप अपनी सेना तैयार करने में जुटे : छात्र जनशक्ति परिषद ने की बिहार में प्रमंडल प्रभारियों की घोषणा
पटना। राजद सुप्रीमो के बड़े लाल व विधायक तेजप्रताप यादव अपनी सेना तैयार करने में जुटे हुए हैं। हाल में ही तेजप्रताप ने राजद के नए युवा छात्र संगठन छात्र जनशक्ति परिषद गठित करने की घोषणा की थी। मंगलवार को संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत प्रताप यादव ने नवनियुक्त प्रमंडल प्रभारियों की घोषणा एक प्रेस वार्ता में किया।
मीडिया से बात करते हुए प्रशांत प्रताप ने कहा कि इन प्रमंडल प्रभारियों का चयन राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजप्रताप यादव के निर्देशानुसार तथा राष्ट्रीय संगठन प्रभारी सुमंत राव की सहमति से किया गया है, जिसमें प्रवीण यादव को सारण, अनुराग केसरी को भागलपुर, आर्यन राव को मुंगेर, चंदन कुमार को तिरहुत, आशीष कुमार मुन्ना को दरभंगा, सुजीत कुमार को पटना, अमन प्रियदर्शी को कोशी, मुकेश दयाल को मगध तथा हस्सान खान को मुंगेर प्रमंडल का प्रभारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य 26 नवंबर तक एक लाख लोगों को इस संगठन से जोड़कर तेजप्रताप यादव के संकल्प को पूरा करना है। मौके पर प्रदेश कमिटी के उपाध्यक्ष आर्यन राय, सचिव चंदन ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बता दें राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने छात्र राजद की कमान तेजप्रताप के करीबी आकाश यादव से छिनकर गगन कुमार को सौंप दी थी। जिसे लेकर राजद के अंदर भारी बवंडर मच गया था। तेजप्रताप ने जगदानंद सिंह को तानाशाह तक करार दे दिया था, जिससे जगदानंद ने कार्यालय तक आना छोड़ दिया था, कहा जाता है कि राजद सुप्रीमो लालू यादव ने डैमेज कंट्रोल करते हुए जगदानंद सिंह को मनाया था। इस राजनीतिक घटनाक्रम के दौरान तेजप्रताप यादव परिवार से अलग-थलग हो गए थे। वे बैकफुट पर आ गए और अंतत: छात्र जनशक्ति परिषद गठित करने की घोषणा की।


