मामा साधू यादव पर गर्म हुए तेजप्रताप, बोले- मुझे पटना आने दो गर्दा उड़ा दूंगा, जानें पूरा मामला

बिहार। तेजस्वी और उनकी नवविवाहिता पत्नी पर मामा साधु यादव के ओछे और मर्यादाविहीन टिप्पणी से बेहद नाराज तेजप्रताप यादव ने अपने मामा को कंस करार दिया है। तेजप्रताप ने कहा है कि अपने कंस मामा का वध वे ही करेंगे। तेजप्रताप वृंदावन में हैं, उन्होंने कहा है कि वे पटना लौट कर आते ही साधु यादव का गर्दा छुड़ा देंगे। तेजप्रताप यादव आज साधु यादव पर जमकर भड़के। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ये साधु यादव हत्यारा है। शिल्पी कांड में इसी का नाम आया था। इसकी औकात कैसे हो गयी कि वह हमारे परिवार पर ऐसी बयानबाजी करे। मैं उसका भूत उतार दूंगा। बता दे की उन्होंने ने कहा की इस हत्यारे की औकात है मेरे सामने खड़े होने की। अगर औकात है तो मेरे सामने खड़ा हो जाये। ये कंस है। आप जानते हैं न कि कंस का वध किसने किया था। मैं भी कृष्ण हूं, इस कंस मामा का वध मैं ही करूंगा। मैं तो अभी वृंदावन में हूं, पटना लौटकर आने दीजिये इसका गर्दा छुड़ा दूंगा। उसको हम नहीं पब्लिक जूता मारेगी।”

तेजप्रताप यादव ने कहा कि अगर साधु यादव अपने माई का लाल है तो आये मुझसे भिड़ कर दिखाये। वो हत्यारा मुंह छिपाकर भाग जायेगा। उसकी औकात नहीं है सामने आने की। उसको जलन हो रहा है कि हमारा परिवार कैसे आगे बढ़ रहा है। 15 साल उसने मेरे पिता जी को बदनाम किया। दो रूपये का आदमी नहीं था और मेरे परिवार के दम पर अरबपति बन गया। अब हमारे खिलाफ ही नीचता कर रहा है। ऐसे नीच को ठीक करना तेजप्रताप यादव को आता है।

तेजप्रताप यादव ने साधु यादव को लेकर ट्वीट भी किया है। भोजपुरी में किये गये ट्वीट में उन्होंने लिखा है “रुकऽअ हम आऽवतानी बिहार तऽ गर्दा उड़ाऽव तानी तोहार।।! बुढ़-बुजुर्ग बाड़ऽअ, तनिक औक़ात में रहल सिखऽ पाजामा से बाहर आऽवल के कौनो ज़रूरत नईखे।।!”

बता दे की साधु यादव ने कल तेजस्वी और उनकी पत्नी को लेकर काफी ओछी बयानबाजी की थी। साधु यादव ने अपने भांजे तेजस्वी यादव और उनकी नवविवाहिता पत्नी के बारे में ऐसी ऐसी बातें कहीं थी कि उसे लिखा नहीं जा सकता। साधु यादव ने कहा कि तेजस्वी ने पूरे समाज को कलंकित कर दिया है। यादव समाज इसका बहिष्कार करेगा। साधु यादव ने कहा कि तेजस्वी को पूरा यादव समाज जूता मारेगा।

You may have missed