December 8, 2025

PATNA : उद्यमिता के क्षेत्र में उतरे तेजप्रताप यादव, एलआर राइस एंड मल्टिग्रेंस का राबड़ी देवी ने किया शुभारंभ

पटना। राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े लाल व राजद विधायक तेजप्रताप यादव राजनीति के साथ-साथ अब उद्यमिता के क्षेत्र में उतर आए हैं। शनिवार बसंत पंचमी के मौके पर एलआर राइस एंड मल्टिग्रेंस नामक व्यवसायिक संस्था का शुभारंभ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और तेजप्रताप की माता राबड़ी देवी ने किया। आचार्य राकेश झा ने गणेश वंदना से उद्घाटन सत्र का आरंभ व राधे-राधे अगंवस्त्रम से तेजप्रताप यादव को सम्मानित कर शुभकामना दिया।
बासमती चावल, आटा, बेसन, मैदा व सत्तू शामिल
इस मौके पर इस कंपनी के प्रबंध निदेशक तेजप्रताप यादव ने कहा कि इस कंपनी का शुभारंभ किसानों की आय बढ़ाने व रोजगार सृजन के उद्देश्य से किया गया है। बिहार के किसानों तक पहुंचने, उनके अनाज को उचित मूल्य पर खरीद कर बिना किसी बिचौलियों के उन्हें अच्छा मुनाफा देना है। इसमें बासमती चावल, आटा, बेसन, मैदा व सत्तू शामिल है।


किसानों की आय बढ़ाना लक्ष्य
तेजप्रताप यादव ने कहा कि हमारी कंपनी अपना उपजाओ, अपना खाओ व अपना कमाओ के तर्ज पर काम करेगी। किसानों की श्रृंखला बनाकर उनसे उनके उत्पादों को खरीदकर सीधे उपभोगकर्ता के पास पहुंचने से किसानों की आय तो बढ़ेगी, साथ ही युवाओं के रोजगार का सृजन भी होगा। जिला स्तर, प्रखंड स्तर पर डिस्ट्रीब्यूटर के माध्यम से इसकी बिक्री की जाएगी। उनकी यह पहल कृषि व खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में अग्रणी स्टार्ट-अप बनने हेतु प्रयासरत रहेगी। स्थानीय व उच्च गुणवत्ता पूर्ण खाद्य पदार्थों को लोगों तक पहुंचाना ही हमारा ध्येय है। एलआर मल्टीग्रेन्स ने डिजिटल सहयोगी व मार्केटिंग के लिए उभरते स्टार्टअप पटना कार्ट एग्रीटेक को इसमें शामिल किया है।

You may have missed