तेजप्रताप और ऐश्वर्या के तलाक मामले की सुनवाई टली, 8 सितंबर को होगा अंतिम फैसला

पटना। लालू प्रसाद के बड़े बेटे व वन मंत्री तेजप्रताप यादव अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ रहेंगे या दोनों के बीच कोई सुलह होगी। इसका फैसला अब 8 सितंबर को होगा। तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के तलाक मामले में पटना हाईकोर्ट में गुरुवार को बेंच बैठी लेकिन सुनवाई पूरी नहीं हो पाई। बताया जाता है कि जस्टिस आशुतोष कुमार के निजी कारणों के कारण आज यह सुनवाई पूरी नहीं हो सकी। जिसके बाद अगली तिथि 8 सितंबर को तय की गई है। दोनों पक्षों के वकील भी कोर्ट में सुनवाई के लिए मौजूद रहे लेकिन पटना हाईकोर्ट में जज ने निजी कारणों से सुनवाई टाल दी। दरअसल तेजप्रताप यादव ने पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक की अर्जी दे रखी है, हालांकि उनकी पत्नी उनका साथ नहीं छोड़ना चाहती हैं। पिछली सुनवाई के समय ऐश्वर्या के वकील पीएन सिन्हा कोर्ट में नहीं आए थे, इसलिए ऐश्वर्या की तरफ से आगे समय मांगा गया था। ऐश्वर्या के वकील के जूनियर निलांजन चटर्जी ने कोर्ट से स्टे चाहा लेकिन कोर्ट ने मना कर दिया था। वहीं तेजप्रताप की तरफ से जगन्नाथ सिंह और गजेन्द्र यादव ने कोर्ट से मांग की है कि मामले की जल्द से जल्द सुनवाई पूरी की जाए। बता दें कि पटना हाईकोर्ट ने पहले ही तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच सुलह कराने की कोशिश की। चैंबर में दोनों को आमने- सामने बैठाकर सवाल-जवाब किया गया। लेकिन तेजप्रताप ऐश्वर्या राय के साथ रहने को तैयार नहीं हैं।
