फतुहा : घर की आर्थिक स्थिति देख घर से भागी किशोरी, किडनी की गंभीर बिमारी से है ग्रसित

फतुहा। शुक्रवार को किडनी की गंभीर बिमारी से ग्रसित नालंदा जिले के एक 15 वर्षीय किशोरी घर से भागकर फतुहा लोहापुल के पास पहुंची और ग्रामीणों से त्रिवेणी घाट का पता पूछने लगी। ग्रामीणों ने उसकी मंशा को समझ उससे पूछताछ की तथा पुलिस को बुलाकर सौंप दिया। पुलिस भी किशोरी की हालत देखकर तत्काल सीएचसी में भर्ती कराया। लेकिन हालत गंभीर रहने के कारण चिकित्सक ने उसे एनएमसीएच के लिए रेफर कर दिया। किशोरी ने अपना नाम अंशु कुमारी तथा पिता का नाम रामदेव प्रसाद बताया।
उसके अनुसार, वह नालंदा जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र के लच्छु बिगहा गांव की रहने वाली है। उसके मुताबिक वह किडनी के गंभीर बिमारी से ग्रसित है तथा उसकी बार-बार डायलिसिस की जाती है। घर की आर्थिक स्थिति दयनीय होने से उसकी डायलिसिस से परेशान हो चुकी थी। इसलिए वह घर छोड़कर भाग गयी और फतुहा पहुंची। थाने का प्रभार देख रहे एसआई मिथिलेश कुमार ने बताया कि किशोरी के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

You may have missed