औरंगाबाद के सदर अस्पताल में डॉक्टर के इलाज करने के पहले किशोर की मौत, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा

औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद में जहां इलाज के दौरान एक किशोर की मौत के बाद परजिनों ने जमकर बवाल काटा। आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान आक्रोशित परिजन डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों से भिड़ गए और उनके साथ हातापाई की। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया। मामला औरंगाबाद के सदर अस्पताल का है, जहां शुक्रवार की सुबह एक 15 वर्षीय किशोर की इलाज के दौरान ही मौत हो गई। मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खखड़ा निवासी राजेंद्र प्रजापति के पुत्र रोहित कुमार बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक़, गुरुवार की रात अचानक बच्चे की तबियत बिगड़ी। किशोर को उल्टी दस्त की शिकायत हुई, जिसके बाद उसे इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया। वहां उसकी स्थिति को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया।

परिजनों ने बिना देर किए बच्चे को सदर अस्पताल लेकर पहुंच गए, लेकिन यहां उन्हें लगभग 2 घंटे तक इंतजार कराया गया। डॉक्टर के इलाज करने के पहले ही बच्चे ने दम तोड़ दिया। बच्चे की मौत के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई। उन्होंने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। वे इतने आक्रोश में थे कि डॉक्टर के साथ हाथापाई कर दी। सूचना पाकर नगर थाना पुलिस दल बल के साथ सदर अस्पताल पहुंची और परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। वहीं, दूसरी ओर घटना को लेकर डॉक्टर आलोक राजन ने बताया कि सुबह में किशोर को जिस वक्त लाया गया था उस वक्त उसकी स्थिति पहले से गंभीर थी। प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया था मगर मरीज के परिजन उसे बाहर नही ले जाकर स्थानीय चिकित्सक के यहां ले गए और बाद में परिजन उसे यहां ले ए। स्थिति गंभीर होने के बावजूद उसका उपचार किया गया लेकिन, दुर्भाग्यवश बच्चे की मौत हो गई। ऐसे में परिजन आक्रोशित होकर डॉक्टर के साथ मारपीट करने लगे। फिलहाल घटना को लेकर पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

About Post Author

You may have missed