मसौढ़ी में ट्रेन से गिरकर किशोरी की मौत, परिवार में मचा कोहराम

मसौढ़ी। पटना-गया रेलखंड पर एक दर्दनाक हादसे में एक किशोरी की जान चली गई। घटना शनिवार को मसौढ़ी अनुमंडल अंतर्गत छोटकी मसौढ़ी हॉल्ट के पास घटित हुई, जब चलती ट्रेन से गिरकर एक 15 वर्षीय किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान जहानाबाद जिले के ओकरी थाना क्षेत्र के प्रीतम बिगहा गांव निवासी उदय कुमार की पुत्री ऋतू कुमारी उर्फ सीता के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार, ऋतू कुमारी शनिवार को किसी पारिवारिक कार्य से ट्रेन के माध्यम से जहानाबाद जा रही थी। इसी क्रम में जैसे ही ट्रेन छोटकी मसौढ़ी हॉल्ट के पास पहुंची, अचानक वह संतुलन खो बैठी और चलती ट्रेन से नीचे गिर पड़ी। गिरने के बाद वह सीधे रेल पटरियों पर आ गिरी, जिससे उसके शरीर के कई हिस्से क्षत-विक्षत हो गए और घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही तारेगना जीआरपी की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) भेज दिया गया है। इस हृदयविदारक हादसे की खबर जैसे ही परिजनों को मिली, पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मृतका के पिता उदय कुमार ने बिलखते हुए बताया कि उनकी बेटी ऋतू घर से ट्रेन पकड़कर जहानाबाद जा रही थी, लेकिन किसी कारणवश वह चलती ट्रेन से गिर पड़ी और इस दर्दनाक हादसे में उसकी जान चली गई। परिजन और गांव के लोग घटना से अत्यंत मर्माहत हैं। परिजनों की चीख-पुकार से गांव का माहौल गमगीन हो गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि रेलवे को ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने चाहिए, खासकर छोटे हॉल्टों पर जहां सुरक्षा व्यवस्था न के बराबर रहती है। इधर जीआरपी ने प्रारंभिक जांच में बताया कि प्रथम दृष्टया यह हादसा संतुलन बिगड़ने के कारण हुआ प्रतीत होता है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य जांचों के बाद ही घटना के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। बिहार में लगातार हो रही ऐसी रेल दुर्घटनाएं एक गंभीर चिंता का विषय बनती जा रही हैं। रेल यात्रियों की सुरक्षा और जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ रेलवे को भी आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है, जिससे भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
