PATNA : कुरकुरी में बाल विवाह की जांच करने पहुंची टीम को परिजनों ने नहीं बताया ससुराल का पता
फुलवारी शरीफ। राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ के कुरकुरी मुसहरी में एक गरीब परिवार ने अपनी नाबालिगबेटी को बाल विवाह कराकर ससुराल विदा करा दिया। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों को दे दी। गुरुवार को फुलवारी शरीफ थाना के साथ एसडीओ कार्यालय व चाइल्डलाइन की टीम कुरकुरी मुसहरी पहुंची, जहां पता चला कि जिस लड़की का बाल विवाह हुआ है, उसकी उम्र 15 साल 9 महीने है। वहीं लड़की के पिता का निधन पहले ही हो चुका है और घर में उसकी मां, चाचा और अन्य परिवार वालों से टीम ने पूछताछ की। हालांकि काफी पूछताछ करने के बावजूद परिवार वालों ने सिर्फ इतना ही बताया कि गरीबी आर्थिक तंगहाली को देखते हुए लड़की के हाथ पीले कर दिए गए और वह अपने ससुराल चली गई। हालांकि टीम के लाख प्रयास के बावजूद लड़की के परिवार वालों ने यह नहीं बताया कि लड़की का बाल विवाह करके कहां भेजा गया।
टीम में शामिल चाइल्ड लाइन की एक अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बाल विवाह का मामला सच पाया गया है। परिवार वाले लड़की के ससुराल का पता नहीं बता रहे हैं। इस संबंध में एसडीओ कार्यालय को जानकारी दे दी गई है और आगे विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।


