टीम इंडिया ने 1000वें वनडे में लता मंगेशकर के निधन पर जताया शोक, काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे खिलाडी

देश। भारत और वेस्ट इंडीज के बीच वनडे सीरीज का शंखनाद हो चुका है। अहमदाबाद में पहला मुकाबला जारी है। इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। ये भारत का 1000वां वनडे है। इतने वनडे खेलने वाली भारत दुनिया की पहली टीम है। हालांक, एक दुख भरी खबर ये रही कि भारत के इस ऐतिहासिक वनडे से पहले स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन हो गया।

ऐसे में पूरी भारतीय टीम ने लता मंगेशकर के निधन पर शोक जताया है। वेस्ट इंडीज 1000वें वनडे में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी है। लता मंगेशकर का निधन आज मुंबई में 92 साल की उम्र में हो गया। उन्होंने ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। लता मंगेशकर बीते 1 महीने से अस्पताल में भर्ती थीं।

About Post Author

You may have missed