नवनियुक्त शिक्षकों के समस्याओं के समाधान के लिए संघर्षशील शिक्षक संघ को मिला आमंत्रण

पटना। बिहार राज्य के शिक्षक संगठनों के साथ शिक्षक एवं कर्मियों की समस्या के निदान हेतु नया सचिवालय स्थित मदन मोहन स्मृति सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन शिक्षा विभाग के शिक्षा मंत्री, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग निदेशक के उपस्तिथि में होना है। वही जिसमें नवनियुक्त 43000 शिक्षकों के एक मात्र संगठन संघर्षशील शिक्षक संघ, बिहार को भी माननीय शिक्षा मंत्री के आप्त सचिव के माध्यम से बैठक मे भाग लेने हेतु आमंत्रण मिला है। जिसमें हमारे प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह भाग लेंगे। वही इस संघ के प्रदेश प्रवक्त राहुल झा ने बताया कि बैठक में नवनियुक्त शिक्षकों को बहुत सारी समस्या आ रही है। जिसमें मुख्यतः 2 साल तक अप्रशिक्षित मानते हुए ग्रेड पे से वंचित रखना जबकि सभी शिक्षक प्रशिक्षित है।

वही बीएड 1 से 5 में नियुक्त शिक्षकों को ब्रिज कोर्स करवाना, जल्द से जल्द ट्रांसफर पॉलिसी बना कर नवनियुक्त शिक्षकों को भी ट्रांसफर का अवसर देना, समय से वेतन देना, राज्यकर्मी का दर्जा देना, पढ़ाई का एक बेहतर माहौल देना एवं बड़े-बड़े संस्थान से शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण करवाना इत्यादि मांग के साथ कल जाकर बात रखा जायेगा। वही इस संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक चौबे कहते है कि इस तरह का मीटिंग का बहुत ही सकारात्मक असर होगा और बिहार के शिक्षा व्यवस्था में एक बेहतर परिवर्तन के साथ बेहतर परिणाम देखने को मिलेगा। इसके लिए शिक्षा मंत्री को दिल से आभार व्यक्त करता हूँ।

About Post Author

You may have missed