January 27, 2026

पालीगंज : प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को शिक्षकों ने किया सम्मानित, बोलीं- आजीवन यादगार रहेगा यह पल

पालीगंज। पटना के पालीगंज प्रखंड कार्यालय स्थित बीआरसी कार्यालय में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पद पर पिछले एक वर्ष से कार्यरत सरस्वती कुमारी को उनके कार्य अवधि पूरा होने पर स्थानीय शिक्षकों ने उनकी उल्लेखनीय, उत्कृष्ट और सराहनीय सेवा को देख एक सम्मान समारोह का आयोजन कर उन्हें अंग वस्त्र, स्मारिका व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।


मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सरस्वती कुमारी ने शिक्षकों द्वारा सम्मानित किए जाने पर गौरवान्वित होते हुए कहा कि यह मेरे लिए बड़ी गर्व की बात है कि आप सभी ने मुझे इस योग्य समझा। यह मेरे लिए बड़ी उपलब्धि की बात है, जो आजीवन यादगार पल रहेगा। वहीं उन्होंने सभी को आभार और धन्यवाद दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वयोवृद्ध व 29 वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त हुए शिक्षक जुदागी बाबू ने किया, जबकि मंच संचालन अनिल कुमार आजाद ने किया।
मौके पर दीनानाथ सिंह, प्रेम राजन कुमार उपाध्याय, अरुण कुमार मिश्रा, रंजीत कुमार, नीरज कुमार, कौशल कुमार, अजय कुमार, संजीव कुमार, मिथिलेश कुमार, विमल कुमार, पंचम मिश्रा, अंबुज कुमार, गौतम कुमार, शिव कुमार, नेहा सिन्हा एवं अरुण कुमार मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

You may have missed