September 6, 2025

पटना में शिक्षक की गोली मारकर हत्या, वारदात के बाद फरार हुए बाइक सवार अपराधी, मचा हड़कंप

पटना। राजधानी पटना जिले के धनरुआ थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब सिगरामपुर गांव के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने एक निजी स्कूल के शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान छाती पंचायत के वार्ड सदस्य महेश प्रसाद के भाई रामचंद्र यादव उर्फ गुरुजी के रूप में की गई है। घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, शिक्षक रामचंद्र यादव रोज की तरह मंगलवार को पास के आश्रयपुर गांव स्थित सोसाइटी में दूध देकर साइकिल से घर लौट रहे थे। शाम करीब साढ़े छह बजे जब वे सिगरामपुर गांव के पास पहुंचे, तभी अचानक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोली छाती और पेट में लगने से रामचंद्र यादव की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर वारदात को अंजाम देकर फौरन फरार हो गए। इलाके में अचानक हुई गोलीबारी से भगदड़ मच गई और लोग अपने-अपने घरों में दुबक गए। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि हत्या की सूचना देने के बावजूद पुलिस को मौके पर पहुंचने में करीब एक घंटा लग गया। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस टीम को शव उठाने से रोक दिया और जोरदार हंगामा किया। लोगों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि पुलिस की लापरवाही के कारण ही अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि एक सप्ताह पहले भी इलाके में अपराधियों ने खुलेआम फायरिंग की थी, जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई थी। बावजूद इसके पुलिस अपराधियों तक नहीं पहुंच पाई और न ही गश्त बढ़ाई गई। इसी कारण मंगलवार को यह बड़ी घटना घटी। ग्रामीणों के बढ़ते विरोध और आक्रोश को देखते हुए शुरू में पुलिस टीम को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। बाद में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए डीएसपी सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया और फिर शव को कब्जे में लेकर थाने लाया गया। घटना पर सिटी एसपी परिचय कुमार ने कहा कि यह हत्या बेहद गंभीर मामला है। फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन अपराधियों की पहचान के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही इस वारदात का खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा। एक निजी स्कूल के शिक्षक की इस निर्मम हत्या से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। खासकर शिक्षक समुदाय में गहरी चिंता देखी जा रही है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब आम ग्रामीण और शिक्षक तक सुरक्षित नहीं हैं तो पुलिस की व्यवस्था पर कैसे भरोसा किया जाए। ग्रामीणों ने मांग की है कि इलाके में नियमित गश्त बढ़ाई जाए और अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। साथ ही, उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा और सुरक्षा देने की अपील की है। पटना जिले में हुई इस वारदात ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अपराधियों की बेखौफ गतिविधियों और पुलिस की ढीली कार्रवाई से ग्रामीणों का आक्रोश चरम पर है। अब देखना यह होगा कि पुलिस कितनी जल्दी इस मामले को सुलझाकर अपराधियों को पकड़ पाती है।

You may have missed