December 17, 2025

अररिया में चौथी कक्षा की छात्रा के साथ शिक्षक ने की छेड़खानी, गिरफ्तार

अररिया। गुरु और शिष्य का रिश्ता पवित्र रिश्ता माना जाता है। गुरु ही अपने शिष्य के भविष्य का निर्माणकर्ता होता है। इसके बावजूद अररिया जिले के नगर थाना क्षेत्र इस रिश्ते को शर्मसार करनेवाली घटना सामने आई है। नगर थाना क्षेत्र के कन्या मध्य विद्यालय में खरैया बस्ती के वार्ड संख्या 11 में 12 वर्षीय छात्रा के साथ विद्यालय के शिक्षक ने छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना रविवार के दिन की बताई जा रही है। घटना को लेकर जानकारी देते हुए पीड़ित छात्रा की मां ने बताया कि उनकी नाबालिग बेटी गांव के ही कन्या मध्य विद्यालय खरैया बस्ती में कक्षा चार में पढ़ती है। जब बच्ची रविवार को विद्यालय गई तो विद्यालय के शिक्षक किसलय कुमार ने पढ़ाने के दौरान के बच्ची के साथ छेड़खानी की। जिसके बाद बच्ची के द्वारा छेड़खानी का विरोध किया गया। बच्ची रोते हुए अपने घर पहुंची और अपनी मां को आपबीती सुनाई। जिसके बाद परिजन और ग्रामीण विद्यालय पहुंचे और घटना की जानकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक को दी। इस दौरान शिक्षक विद्यालय से छुट्टी लेकर भागा चुका था। जिसके बाद प्रधानाध्यापक ने परिजनों को समझा-बुझाकर कहा कि सोमवार को शिक्षक आएंगे तो सभी लोगों को बुलाया जाएगा। सोमवार को सुबह जैसे ही स्कूल खुली तो काफी संख्या में ग्रामीण और स्वजन इकट्ठा हो गए। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने शिक्षकों की पिटाई भी कर दी।
आरोपी शिक्षक को किया गया बर्खास्त
जिसके बाद घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर थाने ले गई। जहां आरोपी शिक्षक से पूछताछ की जा रही है। आक्रोशित लोगों का कहना था कि इससे पहले भी शिक्षक ने छात्राओं के साथ गलत हरकत की है। घटना की सूचना पाकर विद्यालय पहुंचे जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार ने मामले की जांच कर आरोपी शिक्षक को बर्खास्त कर दिया। शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि शिक्षक के द्वारा किया गया हरकत काफी निंदनीय है। जांच कर शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। सूचना पाकर एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर व एसडीपीओ राम पुकार सिंह मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन कर रहे हैं। एसडीपीओ राम पुकार सिंह ने बताया कि आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है बच्ची के फर्द बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed