तारिक अनवर बदले समीर कुमार सिंह बन गए विधान परिषद के कांग्रेस प्रत्याशी,नाटकीय घटनाक्रम में हुआ नामांकन
पटना।बिहार विधान परिषद के रिक्त 9 सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन था।जहां अचानक हुए नाटकीय घटनाक्रम में कांग्रेस पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर का स्थान पर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष समीर कुमार सिंह को पार्टी के द्वारा विधान परिषद के लिए प्रत्याशी बनाया गया।दरअसल आज कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर के नामांकन पर पेंच फंस गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर के पास अपने नई दिल्ली स्थित आवास का मतदाता पहचान पत्र है।जिसके आधार पर वह बिहार से पिछले लोकसभा चुनाव में कटिहार से खड़े हुए थे।लेकिन बिहार विधान परिषद के चुनाव में खड़ा होने के लिए उनके पास बिहार के किसी भी लोकसभा या विधानसभा क्षेत्र का मतदाता पहचान पत्र होना जरूरी है।बिहार के किसी बूथ में नाम दर्ज होगी,तभी बिहार विधान परिषद के चुनाव में खड़े हो सकते हैं।इस तकनीकी खामी की वजह से पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर का नामांकन रुक गया।दरअसल लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए देश के किसी भी सीट पर अगर आपका मतदाता के रूप में नाम दर्ज है।तो आप कहीं से भी चुनाव लड़ सकते हैं। मगर विधान सभा-विधान परिषद के चुनाव लड़ने के लिए उक्त राज्य के किसी सीट पर मतदाता के रूप में नाम दर्ज होना आवश्यक है। इसलिए अंतिम समय में नामांकन के लिए पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष समीर कुमार सिंह के नाम पर आगे किया गया।


