नल जल योजना को लगा धक्का : बर्बाद हो रही हजारों लीटर पानी, लोग पीने के पानी को तरसे

फतुहा। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नल जल योजना को नगर परिषद क्षेत्र में कुछ ही समय पहले पूरा किया गया है। जिन क्षेत्रों में शेष कार्य पूरा नहीं हो पायी है, वहां काम जारी है। लेकिन इन दिनों फतुहा शहर के स्टेट हाइवे के किनारे इस योजना को काफी धक्का लग रहा है। कारण कि फतुहा थाना से चंद कदमों की दूरी पर आपूर्ति पाइप लाइन के ज्वाइंट सेंटर से हजारों लीटर पानी प्रतिदिन यों ही बहकर नाले में गिर रही है। इसे देखने वाले न तो कोई कर्मी है और न ही कोई पदाधिकारी। यह हाल पिछले कई दिनों से है। अत्यधिक पानी के बर्बाद हो जाने से सैकड़ों घर में पानी नही पहुंच रही है। पीड़ित लोगों के घर में पेयजल को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। आसपास के लोगों ने बताया कि आपूर्ति पाइप लाइन के ज्वाइंट सेंटर को ठीक से बनाया ही नहीं गया है। इसी कारण हजारों लीटर पानी नाले में बह कर बर्बाद हो रही है। जब इस संदर्भ मे नगर निकाय के सिटी मैनेजर साकेश कुमार सिन्हा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि नल जल पर्षद के कर्मी को सूचित किया गया है, जल्द ही मरम्मत करवा दिया जाएगा।

You may have missed