पटना के कई गांवों में नल जल अधूरा, खराब पड़े चापाकलों की नहीं हुई मरम्मत
फुलवारी शरीफ। फुलवारी शरीफ प्रखंड के गोनपुरा पंचायत के हिन्दुनी, गोनपुरा, आलमपुर समेत आसपास के इलाके में लगाये गये चापाकलों की खस्ताहाल हालत हो गयी है। माले नेता गुरुदेव दास ने बताया कि ग्रामीणों ने दिखाया कि दर्जनों चापाकल खराब पड़े हैं, जिसका मरम्मत नहीं कराया जा रहा है। इसके अलावा नल जल का काम भी आधा अधूरा करके छोड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने कहा कि मुखिया और वार्ड सदस्य को समस्या के समाधान के लिए कई बार गुहार लगाई गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। माले नेता ने सरकार से खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत कराने की मांग की है।



