मनीष कश्यप से पूछताछ के लिए 14 दिनों की रिमांड पर लेगी तमिलनाडु पुलिस, सिविल कोर्ट में सुनवाई आज

पटना। यूट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। तमिलनाडु पुलिस मनीष को रिमांड पर लेगी। इसके लिए पटना सिविल कोर्ट में आवेदन दिया गया है। तमिलनाडु पुलिस ने 14 दिनों की रिमांड मांगी है। संभावना जताई जा रही है कि तमिलनाडु पुलिस के आवेदन पर आज सुनवाई हो सकती है। मनीष कश्यप के खिलाफ तमिलनाडु के कृष्णागिरी और बरगुर थाने में केस दर्ज है। मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में प्रवासी बिहारी मजदूरों पर हमले का फेक वीडियो बनाने और उसे वायरल करने का आरोप है। पटना में मनीष के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई ने तीन केस किए हैं। पिछले 5 दिनों से मनीष कश्यप लगातार ईओयू के रिमांड पर था। पहले वो महज एक दिन के रिमांड पर जांच एजेंसी को सौंपा गया था। पर डिटेल पूछताछ नहीं हो पाने के कारण जांच एजेंसी ने उसकी रिमांड की अवधि बढ़ाने की मांग की थी। इसके बाद ही कोर्ट ने फिर 4 दिन के लिए दोबारा रिमांड पर देने का आदेश दिया। कल ईओयू ने दोबारा रिमांड की अपील नहीं की थी। जिसके बाद कल सोमवार को उसे फिर से जेल भेज दिया गया था।
दो केस में रिमांड पर लेगी तमिलनाडु पुलिस
तमिलनाडु पुलिस ने मनीष कश्यप को रिमांड पर लेने की तैयारी कर ली है। संभावना है कि रिमांड मिलते ही तमिलनाडु पुलिस अपने साथ ले जाएगी। तमिलनाडु में भी मनीष कश्यप के ऊपर दो FIR दर्ज है। मनीष कश्यप के खिलाफ तमिलनाडु के कृष्णागिरी और बरगुर थाने में केस दर्ज है। इधर मनीष के पार्टनर और ‘सच तक’ कंपनी के डायरेक्टर मणि द्विवेदी पर भी ईओयू का शिकंजा कसता जा रहा है। उसके फ्लैट से आर्थिक अपराध इकाई ने 3 रजिस्टर और 2 चिप कार्ड बरामद किया है। जिसे जांच एजेंसी ने जब्त कर लिया है। बरामद किए गए रजिस्टर में रुपयों के लेन-देन का हिसाब लिखा हुआ है। अब इस रजिस्टर को ईओयू की टीम काफी बारीकी से जांच करेगी। रुपयों का लेनदेन कब, क्यों और किसके साथ किए गए? इसकी पड़ताल होगी। सोमवार को ईओयू की तरफ से इसकी पुष्टि की गई है। वहीं, जब्त किए गए चिप कार्ड को भी खंगाला जाएगा। इस बात की पड़ताल की जाएगी कि कार्ड के अंदर क्या-क्या रखा हुआ है? कहीं कोई वीडियो तो नहीं है? इसके अलावा कुछ और डॉक्यूमेंट्स भी फ्लैट से जब्त किए गए हैं।

You may have missed