September 18, 2025

कांग्रेस पर ललन सिंह का हमला, कहा- जिनको अंगूर खट्टे लग रहे, वहीं नीतीश की निर्भरता पर बात कर रहे

दिल्ली/पटना। लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से विपक्ष एनडीए पर हमलावर है। दरअसल बीजेपी की सीटें पहले की तुलना घट गई हैं और उसे सरकार बनाने के लिए घटक दलों का सहारा है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12 सीट जीतकर किंग मेकर की भूमिका में हैं। वहीं चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी भी सरकार बनाने में अहम रोल निभाएगी। ऐसे में कांग्रेस ने एनडीए पर हमला किया था। इस हमले का जेडीयू के मुंगेर सांसद ललन सिंह ने करारा जवाब दिया है। कांग्रेस के बयान कि एनडीए, नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू पर निर्भर है’ पर जेडीयू नेता राजीव रंजन (ललन) सिंह ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि “जब कांग्रेस को कुछ और नहीं मिला, अंगूर नहीं मिला तो अब खट्टे हैं बोल रहे हैं। अभी वे सरकार बना रहे थे और देश का संविधान खतरे में था। लेकिन कल आपने देखा कि जब प्रधानमंत्री सेंट्रल हॉल (पुरानी संसद) पहुंचे, तो उन्होंने भारत के संविधान को नमन किया। उनको (कांग्रेस) जब अंगूर नहीं मिलता है तो इसी तरह खट्टे अंगूर लगते हैं। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिला पाएगा, इस सवाल का ललन सिंह ने कोई जवाब नहीं दिया। पत्रकारों को ये कहते हुए कि आप प्रधानमंत्री से इस बारे में बात कर लीजिएगा उन्होंने कन्नी काट ली। बता दें कि शुक्रवार को हुई एनडीए की बैठक में तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए सभी घटक दलों ने अपना समर्थन दिया है। नरेंद्र मोदी 9 जून को तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे। साल 1962 के बाद नरेंद्र मोदी देश के ऐसे प्रधानमंत्री बन जाएंगे जो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने एनडीए पर हमला करते हुए एनडीए का नया फुल फॉर्म बताया है। उन्होंने कहा कि अब एनडीए का फुल फॉर्म नायडू डिपेंडेंट अलायंस और नीतीश डिपेंडेंट अलायंस हो गया है। ललन सिंह ने पवन खेड़ा के इसी बयान को लेकर तंज कसा है।

You may have missed