October 29, 2025

JDU ने कविता के माध्यम से RJD पर किया कटाक्ष, रंगारंग हास्य ठहाकेदार कार्यक्रम होने जा रहा….

पटना। जदयू प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार ने राजद पर कविता के माध्यम से कटाक्ष किया है। ट्वीट करते हुए कविता के माध्यम से कहा कि…
दोनों सीटों पर चुनाव की थकान मिटेगी,
रंगारंग हास्य ठहाकेदार कार्यक्रम होने जा रहा है।
जमुरा और चेला के साथ 15 साल जंगल राज के सुल्तान आ रहे हैं,
भारी संख्या में मौज के लिए पधारें और अपने पशु चारे की रक्षा स्वयं करें।
वहीं जदयू प्रवक्ता ने दूसरे ट्वीट में कहा कि….
भाड़े पर भीड़ बुलाना, मौकों पर चेहरा चमकाना,
आनन-फानन में कूद कर आना, हंसी मजाक और गाल बजाना,
करतब कर ताली बजवाना, चुनाव बाद गायब हो जाना।
गुण खूब सिखाया बेटों को, खोज रही है जनता उनको,
तारापुर हो या कुशेश्वर स्थान, हारेंगे दोनों स्थान।
तीसरे ट्वीट में कहा कि….
जहां था चरवाहा विद्यालय वहां अब है पोलेटेक्निक संस्थान,
तारापुर जाकर क्या मुंह दिखाऐंगे श्रीमान?
बिहार के भविष्य को आपने चरवाहा विद्यालय पहुंचाया,
दिल्ली भेज अपने बेटों को अंग्रेजी खूब सिखाया,
अब पूछ रही है जनता किस खातिर दे रहें हैं जान,
तारापुर जा क्या मुंह दिखाऐंगे श्रीमान्?

You may have missed