जहानाबाद में मुस्लिम समुदाय के द्वारा निकला गया ताजिया जुलूस, गले मिल एक-दुसरे को दिए मुबारकबाद
जहानाबाद। बिहार के जहानाबाद जिलें में मुहर्रम धूमधाम से मनाया जा रहा है। वही आज यानि शनिवार को पूरे जिले में ताजिया जुलूस निकाला गया। जिसमें बड़े-बुजुर्ग व बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। वही ही मोहर्रम को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा पुलिस प्रशासन की कड़ी व्यवस्था की गई है। जिला पुलिस द्वारा इसके लिए कंट्रोल रूम की भी व्यवस्था की गई है। बता दे की जिले में 105 जगह मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है। ताकि, किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी पैदा नहीं हो सके। वही मुस्लिम समाज के लोगों ताजिया जुलूस में विभिन्न चौक-चौराहों से घूमते हुए लोग हसन हुसैन का नारा लगाते हुए लोग घूम रहे हैं। बता दे की मोहर्रम को लेकर मुस्लिम समुदाय के द्वारा कई दिनों से तैयारी की जा रही थी। आज ताजिया जुलूस के साथ मोहर्रम का समापन हो जाएगा। जहानाबाद में आपसी भाईचारा और प्रेम के वातावरण में मुहर्रम मनाया जा रहा है। वही लोग एक दूसरे से गले मिलकर मोहर्रम की मुबारकबाद दे रहे हैं।


