13 जनवरी को होगा नगर निकाय चुनाव में नवनिर्वाचित मेयर, डिप्टी मेयर और पार्षदों का शपथ ग्रहण, आदेश जारी

पटना। बिहार में नगर निकाय चुनाव को खत्म हुए कई दिन हो गए लेकिन अबतक नवनिर्वाचित मेयर, डिप्टी मेयर और पार्षदों का शपथ ग्रहण नहीं हो सका है। शपथ ग्रहण का इंतजार कर रहे नवनिर्वाचित सदस्यों का इंतजार अब खत्म हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने शपथ ग्रहण की डेट जारी कर दिया है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के मुताबिक आने वाले 13 जनवरी को सभी नगर निगम, नगर पंचायत और नगर परिषदों में नवनिर्वाचित सदस्य शपथ ग्रहण के बाद अपना कार्यभार संभालेंगे। पहले सिर्फ 13 जिलों में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जाना था लेकिन राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के मुताबिक सभी जिलों के नवनिर्वाचित सदस्य अब एक ही दिन शपथ ग्रहण करेंगे। दरअसल, राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव में निर्वाचित हुए सदस्यों के शपथ ग्रहण को लेकर निर्देश जारी किए हैं। जानकारी के मुताबिक, नगर निगम के प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण जिलों के डीएम के माध्यम से होगा। वहीं, नगर परिषद में अपर समाहर्ता स्तर के पदाधिकारी एवं नगर पंचायत में वरीय उपसमाहर्ता स्तर के पदाधिकारी शपथ दिलाएंगे। गुरुवार को निर्वाचन आयोग ने कहा कि राज्य के सभी जिलों के निकायों में नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण 13 जनवरी को ही होगा। बता दे की बिहार में विवादों के बीच नगर निकाय का चुनाव पिछले दिनों संपन्न हो गया था। पहले चरण का चुनाव बीते 18 दिसंबर को हुआ था जबकि 20 दिसंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए गए थे जबकि दूसरे चरण के लिए 28 दिसंबर को वोटिंग हुई थी और 30 दिसंबर को मतगणना हुई थी।

About Post Author

You may have missed