कटिहार नरसंहार के चार शूटर गुजरात से गिरफ्तार, बिहार एसटीएफ ने गुजरात पुलिस के साथ मिलकर की संयुक्त कार्रवाई

पटना। बिहार में लगातार बढ़ रहे अपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण लगाने के लिए सीएम नीतीश ने बीते दिनों आरएस भट्टी को बिहार का नया डीजीपी बनाया था। बताया जा रहा है कि डीजीपी भट्टी अपने कार्यशैली के लिए बिहार के साथ-साथ पूरे देश में विख्यात है। इसी कड़ी में आज डीजीपी ने अपना पहला बड़ा एक्शन सामने रखा है। जानकारी के मुताबिक बिहार पुलिस की विशेष कार्यबल एसटीएफ के द्वारा आज गुजरात के सूरत जिले के बड़ोदरा थाना क्षेत्र से कुख्यात अपराधी कर्मी मोहन ठाकुर गिरोह के चार सदस्यों सुमन कुंवर, अमन तिवारी धीरज सिंह एवं अभिषेक राय और टाइगर को गिरफ्तार किया है। सभी ग्राम बाकरपुर थाना पीरपैंती जिला भागलपुर के रहनेवाले है। बता दे की दिनांक 2 दिसंबर 2022 को सीमा पुरोबी बरारी कटिहार की दियारा क्षेत्र में वर्चस्व को लेकर मोहन ठाकुर तथा उसके गिरोह के सदस्यों के द्वारा पांच लोगों की हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में बरारी कटिहार थाना कांड संख्या 397/22 और कांड संख्या 403/ 22 अंकित किया गया है। इस हत्याकांड में उपरोक्त गिरफ्तार चारु नामित अभियुक्त थे तथा अभी तक फरार थे। बिहार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त चारों गुजरात राज्य के सूरत जिले के कडोदरा थाना क्षेत्र में छिपे हुए हैं। बिहार पुलिस के विशेष कार्यबल की एक टीम के द्वारा गुजरात पहुंचकर क्राइम ब्रांच सूरत के सहयोग से दिनांक 4 जनवरी 2023 को चारों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार चारों अभियुक्तों को गुजरात से बिहार लाने की कानूनी प्रक्रिया भी की जा रही है।

About Post Author

You may have missed