पटना में महिला की संदिग्ध मौत से हड़कंप; भाई ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

file photo

पटना। राजधानी पटना में एक महिला सोनी कुमारी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। महिला के भाई ने अपने ही बहनोई और उनके भाइयों पर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। इसके पीछे की वजह बैंक में नौकरी करने के नाम पर 5 लाख रुपए की डिमांड बताई जा रही है। महिला की मौत का यह मामला पटना में गर्दनीबाग थाना के तहत भीखाचक इलाके की है। महिला के भाई ने इस मामले में गर्दनीबाग थाना में लिखित शिकायत की है। गुरुवार को पुलिस ने पीएमसीएच में लाश का पोस्टमार्टम कराया है। रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि महिला की मौत कैसे हुई। हालांकि, थाने की पुलिस केस की जांच कर रही है। साथ ही पति समेत ससुराल के लोगों से पूछताछ कर रही है। सोनी के भाई गोरख कुमार के अनुसार बुधवार की शाम उसके मोबाइल पर बहनोई लल्लू दास के बड़े भाई ने कॉल किया। कहा कि आपकी बहन सिढ़ियों से गिर गई है और उसकी मौत हो गई है। इस कॉल के ठीक आधे घंटे बाद उनका दूसरा कॉल आया। तब कहा कि आपकी बहन कमरे में पलंग से गिर गई है और इस वजह से मर गई। फिर करीब 15 मिनट बाद उन्होंने तीसरा कॉल किया। इस बार फिर से बात बदली हुई थी। कहा कि आपकी बहन को गैस की बीमारी थी, उसकी मौत इसी वजह से हुई। जब देर रात को बहन के ससुराल पहुंचे तो उसकी लाश घर के अंदर फर्श पर पड़ी हुई थी।
भाई बोला- दो लाख नहीं दिए तो मार दिया
सोनी का मायका पटना में ही दीदारगंज थाना के तहत सोनामा गांव में है। भाई के अनुसार 2008 में उसने अपनी बहन की शादी लल्लू दास से की थी। इन दोनों के दो बेटे 10 साल का शिवा और 8 साल का अरूण है। लल्लू दास एक ऑटो मोबाइल शो रूम में जॉब करता है। कुछ दिनों पहले उसने कहा था कि एक सरकारी बैंक में सेटिंग के आधार उसकी नौकरी लग रही है। इसके लिए उसे 5 लाख रुपए देने हैं। ये रुपए उसने सोनी के मायके वालों से मांगी थी। दामाद की बात को मान कर सोनी की मां ने कुछ दिनों पहले 3 लाख रुपए दिए थे। फिर मंगलवार की राम 2 लाख रुपए और मांगे। इसके लिए वीडियो कॉल पर बात हुई थी। तब सोनी की मां ने 8 दिन का टाइम मांगा था। जो दामाद ने दिया नहीं। गोरख का आरोप है कि रुपए नहीं देने की वजह से ही उसके बहन के मुंह पर तकिया रख उसकी सांसे हमेशा के लिए रोक दी गई।

You may have missed