कोटा में नीट परीक्षा की तैयारी कर रही बिहार की छात्रा की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस

कोटा। राजस्थान में कोटा शहर के विज्ञान नगर थाना इलाके में 17 वर्षीय कोचिंग छात्रा की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। छात्रा ने अचानक से खून की उल्टियां करना शुरू कर दिया था। जिसके बाद उसकी रूममेट उसे लेकर निजी अस्पताल गई थी, जहां से एमबीएस अस्पताल भेज दिया गया। एमबीएस में चिकित्सकों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। छात्रा मूलतः बिहार जिले के मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना के बकरा गांव निवासी थी। वह कोटा में रहकर मेडिकल एंट्रेंस परीक्षा नीट यूजी की तैयारी कर रही थी। वह इसी साल जनवरी में कोटा आई थी। छात्रा मुस्कान कोटा में विज्ञान नगर इलाके में इंदिरा कॉलोनी स्थित मकान में किराए से रह रही थी। इस मकान में ही उसके साथ रूम पार्टनर सलोनी भी थी। शुक्रवार रात को ही अचानक से उसने उल्टी शुरू की थी। इस संबंध में मृतक छात्रा के पिता देवकांत ब्राह्मण को फोन कर दिया गया है। हेड कांस्टेबल सत्येंद्र चावला ने बताया कि छात्रा की मौत के कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही होगा। इसके बाद ही क्लियर हो पाएगा कि क्या कारण रहे हैं। इसके लिए उसके परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है। बालिका की मौत की सूचना एमबीएस अस्पताल से ही उन्हें मिली थी। जिसके बाद पीजी मालिक और चिकित्सकों से बातचीत की गई। मुस्कान की रूममेट सलोनी से भी बातचीत की गई, जिसमें उसने अचानक से ही तबीयत बिगड़ने का जिक्र किया है। ऐसे में मुस्कान के पिता देवकांत से भी बातचीत की गई है। वे बिहार से कोटा के लिए रवाना हो गए हैं। हेड कांस्टेबल चावला का कहना है कि परिजनों ने बालिका की 6 साल की उम्र में ही ओपन हार्ट सर्जरी होने की बात कही है, जिसमें बताया है कि बालिका का बचपन से ही हार्ट प्रॉब्लम थी।
