पटना में डॉक्टर की पत्नी की संदिग्ध मौत: पंखे से लटकी मिली लाश, परिजनों का पति पर हत्या का आरोप

पटना। किदवईपुरी इलाके से गुरुवार रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक डॉक्टर की पत्नी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। घटना बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के श्रीकृष्ण नगर इलाके की है। मृतका की पहचान 36 वर्षीय सृष्टि श्रेया के रूप में हुई है, जिनकी लाश घर के पंखे से लटकी हुई मिली।
ससुराल वालों की सूचना पर पहुंचे मायकेवाले
सृष्टि की मां ने बताया कि उन्हें रात में फोन कर सूचना दी गई कि उनकी बेटी ने फांसी लगा ली है। इस सूचना के बाद सृष्टि के मायके पक्ष के लोग तुरंत किदवईपुरी स्थित घर पहुंचे। परिजनों ने जब सृष्टि की हालत देखी तो उनका शक गहरा गया और उन्होंने सीधे तौर पर ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया।
परिजनों के गंभीर आरोप
सृष्टि की बहन ज्योत्सना सिन्हा ने आरोप लगाया कि ससुराल वाले उन्हें दो घंटे तक यह कहकर बहलाते रहे कि सृष्टि की हालत ठीक की जा रही है, उसे बचाया जा रहा है। इन दो घंटों के दौरान न तो पुलिस को सूचित किया गया और न ही सच्चाई बताई गई। बहन ने यह भी दावा किया कि सृष्टि के पति डॉ. अभिजीत सिन्हा के अन्य महिलाओं से अवैध संबंध थे, जिससे पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होते रहते थे।
उदयन अस्पताल और पीएमसीएच ले जाया गया
घटना के बाद सृष्टि को पहले उदयन अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। पीएमसीएच में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। परिजनों ने अस्पताल परिसर से लेकर घर तक जमकर हंगामा किया। मृतका की मां और बहन का साफ कहना है कि सृष्टि आत्महत्या नहीं कर सकती, उसकी हत्या कर फांसी का रूप दिया गया है।
ससुराल पक्ष का कोई सदस्य नहीं मिला घर पर
घटना के बाद से ही डॉ. अभिजीत सिन्हा, उनकी मां नीलम सिन्हा और भाई घर से फरार हैं। किसी ने पुलिस को घटना की जानकारी नहीं दी, जो शक को और गहरा करता है। सृष्टि के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिनकी उम्र 11, 9 और 7 साल है। फिलहाल इन बच्चों की जिम्मेदारी भी मायकेवालों के सिर पर आ गई है।
पुलिस ने शुरू की जांच, मामला संदिग्ध
घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली और बुद्धा कॉलोनी थाना की पुलिस के साथ एसडीपीओ कृष्णमुरारी प्रसाद भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पीरबहोर थाना क्षेत्र में परिजनों का फर्द बयान दर्ज किया गया है, जिसे मगध कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मृतका की पृष्ठभूमि और पारिवारिक स्थिति
सृष्टि श्रेया मूल रूप से नवादा की रहने वाली थीं और उनकी शादी साल 2012 में डॉ. अभिजीत सिन्हा से हुई थी। डॉ. अभिजीत बेगूसराय के नेशनल हॉस्पिटल में कार्यरत हैं। उनके पिता स्वर्गीय दीपक कुमार सिन्हा कस्टम कमिश्नर के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। पूरा परिवार किदवईपुरी के सेकेंड फ्लोर पर रहता था। यह घटना न केवल एक महिला की रहस्यमयी मौत का मामला है, बल्कि इसमें पारिवारिक कलह, अवैध संबंध और लापरवाही जैसे कई सवाल उठते हैं। परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं और पुलिस जांच में जुटी हुई है। अब सबकी निगाहें पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और पुलिस की कार्रवाई पर टिकी हैं, जो इस मामले की सच्चाई सामने लाएगी।

You may have missed