December 8, 2025

बेतिया में व्यक्ति की शराब पीने से संदिग्ध मौत, गांव में मचा हड़कंप, परिजनों में कोहराम

बेतिया। बिहार के बेतिया में शुक्रवार को एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत से गांव में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि व्यक्ति की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है जिसके बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है। हालांकि अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन मृतक के परिजन बता रहे हैं कि मृतक की मौत शराब पीने से हुई है शराब पीने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई और इसके बाद उसकी मौत हो गई। घटना जिले के नौतन थाना क्षेत्र के पूर्वी नौतन हरिजन टोली वार्ड नंबर 7 की है। मृतक की पहचान हरिजन टोली गांव निवासी जगन्नाथ राम के 35 वर्षीय पुत्र उमेश राम के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि उमेश राम गांव के ही किसी लड़के के साथ सुबह से ही घर निकला हुआ था। इसी दौरान गांव के एक लड़का शराब के नशे में धुत उमेश राम को घर लेकर पहुंचा। उसकी खराब हालत को देखते हुए परिजन उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौतन ले गए। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया लेकिन जीएमसीएच के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। इधर, एसडीपीओ टू रजनीकांत प्रियदर्शी ने बताया कि संदिग्ध स्थिति मे एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना मिली है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के शरीर पर किसी प्रकार का जख्म नहीं है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की मौत कैसे मौत हुई है।

You may have missed