दरभंगा एम्स की जमीन रिजेक्ट होने पर बोले सुशासन बाबू, कहा- ये लोग हटेंगे तो अच्छा काम होगा

पटना। बिहार में महागठबंधन के सरकार बनने के साथ ही अलग-अलग विभागों में नियुक्ति पत्र देने का भी सिलसिला शुरू हो गया था। इसी कड़ी में आज विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के नव नियुक्त सहायक प्राध्यापक, असैनिक अभियंत्रण एवं अर्थशास्त्र का नियुक्ति पत्र वितरण कार्यकम पटना के अधिवेशन भवन में शाम साढ़े चार बजे आयोजित हुआ। बता दे की CM नीतीश ने खुद अपने हाथों सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा। वही इस कार्यक्रम से अंत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश ने पत्रकारों से बातचीत की। बता दे की मीडियाकर्मियों ने जब दरभंगा एम्स की जमीन को लेकर सवाल किया तो उन्होंने केंद्र की BJP सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इन लोगों को समझ में नहीं आ रहा है तो मेरा क्या जाता है। ये लोग हटेंगे तब ही सब काम अच्छा होगा। आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि DMCH से बेहतर जमीन खोजकर बिहार सरकार ने दी थी। लेकिन यह पता नहीं चल रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार क्या करना चाहती है या फिर कुछ करना ही नहीं चाहती। CM नीतीश ने कहा कि आने वाले दिनों में उस जगह पर फोरलेन भी जाएगा और कई मायने में अभी भी वह जमीन शहर से सीधी जुड़ी होने के कारण बेहतर है। बता दे की दरभंगा एम्स की जमीन को केंद्र सरकार ने रद्द कर दिया है। वही इस पर CM नीतीश ने कहा कि हमने एम्स का सारा काम करा दिया था। केंद्र से मिलकर सारी बात हो गई थी। पहले DMCH में निर्माण की बात थी लेकिन वहां बनाने की स्थिति नहीं थी तो शोभन में जगह देखा गया। शोभन में जो जगह एम्स के लिए चुना गया वो काफी बेहतर जगह है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के दिमाग में कुछ और बात चल रही है। हम कुछ अच्छा काम करने की बात करेंगे तो वो हमारी बातें नहीं सुनेंगे। आगे यह लोग हटेंगे तो जाकर अच्छा काम होगा। उस जगह को मीडिया भी जाकर देखे। वहां रास्ते को फोरलेन करने की भी तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा की दरभंगा के अस्पताल को भी बेहतर किया जायेगा।

You may have missed