PATNA : दनियावां में निगरानी टीम का हमला, 18 हजार की घूस लेते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के क्लर्क को निगरानी टीम ने किया गिरफ्तार

पटना। राजधानी पटना में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने पटना के दनियावां में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रधान लिपिक अजय प्रसाद को 18 हजार रुपेय रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। बता दे की लिपिक स्वास्थ्य केंद्र में चलाये गये जेनरेटर के मासिक बिल के भुगतान के लिए रिश्वत मांग रहा था। वही दनियावां के रविन्द्र कुमार ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत दर्ज करायी थी। वही आरोपी प्रधान लिपिक अजय प्रसाद द्वारा दीपक फाउन्डेशन के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चलाये गये जेनरेटर के मासिक बिल का भुगतान करने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही है। वही निगरानी ब्यूरो ने मामले का सत्यापन कराया एवं सत्यापन के क्रम में आरोपी द्वारा 18 हजार रुपये रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। वही अपराधी सही पाये जाने के बाद पुलिस उपाधीक्षक अरूण पासवान के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया। वही धावा दल ने कारवाई करते हुए लिपिक अजय प्रसाद को 18 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। वही अभियुक्त को पूछताछ के बाद निगरानी न्यायालय पटना में उपस्थापित किया जाएगा। अभी फिह्लाल अपराधी को हिरासत में ले लिया गया हैं।

About Post Author

You may have missed