पटना में महिला पुलिसकर्मी के साथ मारपीट में गिरफ्तार आरोपियों के परिजनों ने बिहटा थाने को घेरा, जमकर किया हंगामा

बिहटा। पटना के बिहटा थाने में मंगलवार को जमकर बवाल हुआ। महिला माइनिंग इंस्पेक्टर तन्मय कुमारी पर हमले को लेकर गिरफ्तार आरोपियों के परिजनों ने थाना घेर लिया। परिवार उनको छोड़ने की मांग कर रहे हैं। इस दौरान पुलिस वालों ने थाने के गेट पर ताला लगा दिया। प्रदर्शन करने वाले लोग पुलिस वालों से भीड़ गए। पुलिस ने अब तक इस मामले में 44 लोगों को गिरफ्तार किया है। बालू ओवरलोडिंग की चेकिंग के दौरान सोमवार को बालू माफियाओं ने ईंट-पत्थर से पुलिस की टीम पर हमला कर दिया था। माइनिंग टीम के सदस्यों को दौड़ा-दौड़ाकर भी मारा। पुलिस के कई जवान भाग गए, लेकिन इंस्पेक्टर घिर गईं। इस घटना में माइनिंग इंस्पेक्टर सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। वहीं इस मामले में अभी तक 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अलग-अलग धाराओं में 3 एफआईआर दर्ज की है। इसमें 53 नामजद और 44 अज्ञात हैं। खनन पदाधिकारी के बयान पर यह मामला दर्ज किया गया है। बिहटा थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया है कि फिलहाल सभी मामलों की जांच की जा रही है। इस मामले में अरेस्ट किए गए लोगों को जेल भेज दिया गया है। पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के परेव गांव का है। टीम को ओवरलोडिंग की सूचना मिली थी। इस पर जिला खनन विभाग की महिला इंस्पेक्टर कर्मियों के साथ ओवरलोडिंग ट्रकों की चेकिंग करने पहुंचीं। इसी दौरान ट्रक चालकों से कहासुनी हो गई। इसके बाद बालू माफिया और उसके लोगों ने जिला खनन इंस्पेक्टर समेत अन्य कर्मियों को बिहटा-आरा एनएच मुख्य मार्ग पर परेव गांव के समीप ईंट-पत्थर से हमला शुरू कर दिया। जान बचाने के लिए जिला खनन की टीम भागने लगी। इस दौरान महिला इंस्पेक्टर उनकी पकड़ में आ गईं।
खनन मंत्री बोले- स्पॉट पर जाकर बताएंगे पूरी घटना
मामले में आज पटना में खनन विभाग के मंत्री रामानंद यादव ने मीडिया से बात की है। उन्होंने कहा है कि मैं स्पॉट पर जाऊंगा, तभी कुछ कह पाऊंगा। क्यों खनन पदाधिकारी मार खाए हैं? इसके पीछे की क्या वजह है? सभी जांच करके मैं आप लोगों को अवगत करा दूंगा। उनसे जब पूछा गया कि भाजपा आरोप लगा रही है कि यहां के खनन पदाधिकारी को पीटा जा रहा है…तो उन्होंने कहा कि यूपी में कोई मंगलराज है क्या? वहां तो पुलिस के सामने लोगों को मार दिया जाता है। स्पॉट पर जाकर ही कुछ पता चलेगा तो आप लोगों को बताएंगे।

About Post Author

You may have missed