October 9, 2024

सुरहर नदी पर नये पुल निर्माण का कार्य शुरू, ग्रामीणों में खुशी कि लहर

डुमरिया/गया अरूणजय पंडित)। मैगरा-नारायणपुर के बीच सुरहर नदी पर नये पुल निर्माण का कार्य सोमवार को शुरू किया गया. नये पुल निर्माण को लेकर पंचायत वासियो में खुशी कि लहर देखने को मिला. जिला पार्षद डुमरिया क्षेत्र 31 के सदस्य रिजवान खान के अथक प्रयास के बाद आज पुल निर्माण कि आधारशीला के साथ कार्य प्रारंम्भ किया गया. नारायणपुर-मैगरा के बीच सुरहर नदी पर पुल निर्माण कार्य प्रारंम्भ को लेकर जिला पार्षद सदस्य मो0 खान सहित मैगरा नाराणपुर कि जनताओ ने विधान पार्षद सदस्य संजीव श्याम सिह को धन्यवाद दिया है. रिजवान खान ने बताया कि मेरे द्वारा पुल कि समस्या को लेकर जब एमएलसी श्री सिह के पास प्रस्ताव लाया गया तो उन्होने ही विधान सभा के सत्र में प्रश्न किया व पुल निर्माण के लेकर अथक प्रयास किया.मैगरा-नारायणपुर कि जनताओ के लम्बे समय के इंतजार के बाद सोमवार को पुल निर्माण कार्य जारी किया. इसके लिए यहां कि ग्रामीण जनता के साथ साथ ब्यवसाय वर्ग के लोगो ने जिला पार्षद सदस्य रिजवान खान एंवं एमएलसी संजीव श्याम सिह को बधाई दिया है. जिला पार्षद सदस्य मो0 खान ने बताया कि नारायणपुर पंचायत वासियो को दो वादा किया था एक पुल निर्माण कार्य व दूसरा पांनी टंकी को लेकर दृजो दोनो कार्य किया जा रहा है. विदित हो कि तकरीबन तीन से चार साल पूर्व नदी मे अचानक आई बाढ आने से पुल क्षतिग्रस्त हो गया था. पुल के क्षत्रिग्रस्त होने से मैगरा-नारायणपुर के बीच भारी वाहनो का आवागमन कार्य बाधित हो गया था. ग्रामीण जनताओ के द्वारा लगातार किये जा रहे नये पुल निर्माण मांग के बाद ग्रामीण कार्य प्रमंण्डल इमामगंज के द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क निर्माण कार्य योजना के तहत पुल का निर्माण किया जा रहा है. पुल निर्माण कार्य के संवेदक सत्येन्द्र कुमार यादव ने बताया कि 2,5700000/-(दो करोड सन्तावन लाख) रूपये की लागत से पुल का निर्माण किया जा रहा है. पुल 4 स्पेन वाला व 6 मी0 400 चौडा व 70 मीटर लम्बा पुल का निर्माण कार्य किया जायेगा. पुल के निर्माण होने से नारायणपुर, नन्दई व भोख्हा पंचायत पंचायत के साथ साथ झारखण्ड राज्य के कई जिला व गांव लाभान्वित होगे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed