September 18, 2025

जहानाबाद में इंडिया के सुरेंद्र यादव 51000 से अधिक वोट से आगे, एनडीए की टेंशन बढ़ी, चंद्रवंशी पिछड़े

पटना। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज सुबह से मतगणना हो रही है। देश की 545 लोकसभा सीटों पर शुरुआती रुझानों में एनडीए गठबंधन आगे चल रहा है और ऐसा माना जा रहा है कि अगर यही ट्रेंड बन रहा तो एक बार फिर देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे। वहीं अगर बात बिहार की की जाए तो बिहार की 40 लोकसभा सीटों की रुझान के अनुसार 32 सीटों पर एनडीए गठबंधन आगे चल रहा है। वहीं 6  सीट पर इंडिया गठबंधन शुरूआती रुझान में आगे चल रही है। वही इसके साथ अगर बात की जाए जहानाबाद लोकसभा सीट की तो यहां पर राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार सुरेंद्र प्रसाद यादव अब तक के रुझानों में 51000 से अधिक वोट से आगे चल रहे हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक यहां पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सुरेंद्र प्रसाद यादव को 127559 लाख से अधिक वोट मिले हैं।

जबकि एनडीए गठबंधन के जदयू उम्मीदवार चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को 75745 वोट मिले हैं। रुझानों के अनुसार अगर बात की जाए तो इस बार जहानाबाद राजद के खाते में जाता दिख रहा है। बता दें कि 2019 के चुनाव में सुरेंद्र यादव चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी से काफी कम अंतर से हारे थे जिसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि साल 2024 के लोकसभा में दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी और अब तक के आंकड़ों के मुताबिक सुरेंद्र प्रसाद यादव जदयू उम्मीदवार से काफी आगे चल रहे हैं।

 

You may have missed