उत्तरकाशी सुरंग से बाहर निकाले श्रमिकों का मंत्री सुरेन्द्र राम ने जाना हाल-चाल, एयरपोर्ट पर पांच मजदूरों का किया स्वागत

पटना,(अजीत)। उत्तराखंड के शिल्केयार सुरंग से बाहर निकाले श्रमिकों को शुक्रवार को विमान से पटना लाया गया। पटना एयरपोर्ट पर आए बिहार के सभी पांचों मजदूरों और उनके परिवारजनों से मिलकर श्रम संसाधन विभाग के मंत्री,  सुरेन्द्र राम ने उनका कुशल क्षेम जाना। विदित हो सरकार द्वारा इन्हें लाने हेतु समुचित व्यवस्था की गई है। उन्हें विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ भी दिया जाएगा एवं सभी स्तर पर सहायता प्रदान की जायेगी। सुरंग से निकाले गए राज्य के पांच श्रमिकों में भोजपुर के सबाह अहमद, सारण के सोनू कुमार साह, रोहतास के सुनील कुमार, बांका के विरेंद्र किशु, मुजफ्फरपुर के दीपक कुमार शामिल हैं। ऋषिकेश में मौजूद इनके परिजन भी इनके साथ आये हैं। इन सभी श्रमिकों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए जिलावार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। ज्ञात हो कि पिछले कई दिनों से श्रमिक उत्तराखंड के शिल्केयार सुरंग में फंसे हुए थे जिनको बुधवार को रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया था और सभी श्रमिक कुशल थे। इस दौरान, विभाग के प्रधान सचिव, डॉ. बी. राजेन्दर,  विशेष सचिव,  आलोक कुमार एवं मंत्री के आप्त सचिव राजवर्द्धन के साथ विभाग के अन्य वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

You may have missed