September 16, 2025

ओडिशा रेल दुर्घटना में मारे गए पीड़ित परिवारों को ममता का सहारा, बोली- परिवार के एक सदस्य को मिलेगी नौकरी

हावड़ा। ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा एलान किया है। बता दे की ममता सरकार ने फैसला लिया है कि हादसे में मौत के शिकार हुए लोगों के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देंगी। बता दें कि ओडिशा रेल हादसे में पश्चिम बंगाल के कई लोगों की जान गई है जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं। बता दे की हावड़ा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान CM ममता बनर्जी ने कहा कि दुर्घटना में कुछ लोगों ने अपनी जान गवां दी और कुछ ने अपने हाथ पैर खो दिए। ऐसे लोगों के लिए सरकार ने फैसला लिया है कि उनके परिवार के एक सदस्य को स्पेशल होमगार्ड में नौकरी दी जाएगी। वही उन्होंने कहा कि इस हादसे पर किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए। पश्चिम बंगाल सरकार से जितना बन पड़ेगा वह पीड़ितों के लिए जरूर करेगी। वही ममता बनर्जी ने बताया कि हादसे में घायल हुए 206 लोग ओडिशा के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। उन्होंने कहा की घायलों से मिलने के लिए वे खुद मंगलवार को कटक जाएंगी। वही इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बंगाल सरकार राज्य के उन लोगों को भी सहायता देगी जो हादसे के वक्त कोरोमंडल एक्सप्रेस में सवार थे और फिलहाल मानसिक और शारीरिक परेशानी से गुज रहे हैं।

You may have missed