बाढ़ : माघी पूर्णिमा मेला में आस्था पर भारी दिखा अंधविश्वास, जमकर हुई भूत खेली

बाढ़। पटना के बाढ़ अनुमंडल में हर साल लगने वाले माघी पूर्णिमा मेला के दौरान अनुमंडल के सीमावर्ती कई जिला के लोग आस्था की डुबकी लगाने के लिए हर साल बाढ़ के उत्तरवाहिनी गंगा तट उमानाथ धाम पर बड़े ही आशा और विश्वास के साथ आते हैं। इस दौरान ग्रामीण परिवेश के श्रद्धालुओं के द्वारा जमकर भूत खेली का खेल खेला जाता है। इस बार भी बड़े पैमाने पर लोग अपने ग्रामीण देवता को खुश करने के लिए गंगा स्नान करने के बाद पूजा-पाठ कर जमकर भूत खेली का खेल खेलते दिखे। यह नजारा हर तरफ देखने को मिली। सैकड़ों की संख्या में पुरुष और महिलाएं अपना माथा धुनते हुए नजर आ रहे थे। इलाके के लोगों का कहना है कि आस्था के इस महासैलाब में अंधविश्वास के खेल को रोकने के लिए प्रशासन को जागरूकता फैलाने की जरूरत है।

गंगा स्नान करने आए ढोलकिया ने दम तोड़ा
उमानाथ मंदिर परिसर के पास मंगलवार को गंगा स्नान करने आए एक ढोलकिया खुले आसमान के तले रात गुजारने के दौरान सुबह दम तोड़ दिया। लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि ठंड के कारण मौत हुई तो कुछ लोग हार्ट अटैक से मौत होने की बात कह रहे हैं। प्रशासन के द्वारा लाश को कब्जे में लिए जाने की बात सामने आ रही है, लेकिन अभी तक परिजनों के नहीं आने से मृतक का नाम-पता की जानकारी नहीं चल पाया है।