November 28, 2025

पटना विश्वविद्यालय में गर्मी की छुट्टियां रद्द, सत्र नियमित करने के लिए छात्रहित में लिया गया फैसला

पटना। पीयू में सत्र को नियमित रखने और छात्रहित को देखते हुए गर्मी की छुट्टी को रद्द किया गया है। हालांकि, शिक्षक इस अवधि में सूचना देकर ग्रीष्मावकाश का उपयोग कर सकते हैं। जो शिक्षक ग्रीष्मावकाश में काम करेंगे और सत्र नियमित रखने में सेवा देंगे, उन्हें इस अवधि का अर्जित अवकाश का लाभ दिया जाएगा। दैनिक भास्कर ने विश्वविद्यालयों में लेट सत्र व इससे जुड़ी अन्य खबरों को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। पटना विवि के कुलपति प्रो. गिरीश कुमार चौधरी ने सभी शिक्षकों से सहयोग की अपील की है। इस दौरान अमूमन जीरो सेशन होता है और कक्षाएं-परीक्षाएं स्थगित रहती हैं। चूंकि सिलेबस पीछे है, इसलिए परीक्षाएं जून अंत व जुलाई पहले सप्ताह में कराकर सत्र को पटरी पर लाने की कवायद चल रही है। इस दौरान कुछ परीक्षाएं भी ली जानी हैं। कॉपियों का मूल्यांकन भी चलता रहेगा। कुल मिलाकर जून अंत तक या जुलाई में सत्र प्रारंभ होने से पहले सभी परीक्षाओं को आयोजित कर रिजल्ट जारी करने का लक्ष्य है।

You may have missed