राजधानी पटना में सुधा बूथ संचालक के घर पर अपराधियों ने की फायरिंग,इलाके में दहशत का माहौल,पुलिस जुटी जांच में
पटना।कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरों के मद्देनजर लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के चौथे चरण में राजधानी पटना में अपराधियों ने कोहराम मचा दिया है।बेखौफ अपराधियों ने एक सुधा बूथ संचालक के घर पर चढ़कर जमकर फायरिंग की है।फायरिंग की इस घटना से बूथ संचालक तथा उसका परिवार बुरी तरह डरा सहमा हुआ है।प्राप्त जानकारी के अनुसार राजीव नगर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर के रोड नंबर 1 में बूथ के संचालक सतीश कुमार का घर है। अपराधियों ने सतीश कुमार के घर को निशाना बनाते हुए गोलियां चलाई। गोलीबारी की इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है।

सतीश कुमार एजी कॉलोनी में सुधा का दूध चलाते हैं।अपराधियों के द्वारा किए गए गोलीबारी के घटना के बाद उनका पूरा परिवार दहशत में है। इस संबंध में सुधा बुध के संचालक सतीश कुमार ने बताया कि उनका किसी से कोई रंजिश नहीं है।वे लोग साधारण कारोबारी परिवार के लोग हैं,पता नहीं अपराधियों ने किस मकसद से उनके घर पर गोलियां चलाई है। हालांकि इस घटना से उन्होंने स्वीकार किया कि उनका परिवार तथा वे खुद बहुत बुरे तरह से डरे सहमे हुए हैं।विदित हो कि सुधा बुध के संचालक सतीश कुमार के एजी कॉलोनी अवस्थित दुकान को भी गत तीन माह पूर्व अपराधियों ने लूट लिया था। लूट कांड की उस घटना में पुलिस ने आज तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया।वहीं आज फिर से उनके घर को निशाना बनाते हो अपराधियों ने उन पर जानलेवा हमला किया।सतीश ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। सतीश कुमार ने पिछ्ले दो दिनों से उनके घर के आसपास एक दो लोग मंडराते हुए नजर आए थे लेकिन आज अचानक से उनके घर पर फायरिंग की गई।

