November 15, 2025

PATNA : NSUI के बैनर तले छात्र-छात्राओं ने किया पटना विश्वविद्यालय कुलपति का घेराव

पटना। एनएसयूआई के तत्वावधान में बुधवार को छात्र-छात्राओं ने पटना विश्वविद्यालय की लंबे समय से चली आ रही बदहाल स्थिति, नामांकन प्रक्रिया में बिहार बोर्ड के छात्रों के साथ भेदभाव, शिक्षकों की घोर कमीं , जर्जर एवं नाकाफी छात्रावास , छात्राओं की असुरक्षा, महिला छात्रवास की कमी, प्लेसमेंट सेल का नहीं होना, वोकेशनल कोर्स में छात्रों से ज्यादा रकम वसूलना, कॉलेजों एवं छात्रावासों में पेयजल की असुविधा इत्यादि मांगों को लेकर कुलपति का घेराव किया। कार्यक्रम का नेतृत्व एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव व बिहार प्रदेश प्रभारी रोशन लाल बिट्टू और छात्र नेता बिट्टू यादव ने किया। इस दौरान पटना विश्वविद्यालय के एनएसयूआई अध्यक्ष शाश्वत शेखर, सिल्टू कुमार आदि उपस्थिति रहे।

You may have missed