November 20, 2025

नालंदा में इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू होते ही छात्रों ने की जमकर रोड़ेबाजी, पुलिस टीम ने संभाला मोर्चा

नालंदा। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 की शुरुआत आज यानी 1 फरवरी से शुरू हो गई है। यह परीक्षा 11 फरवरी तक 2 पारियों में आयोजित की जाएगी। वही बिहारशरीफ के केएसटी कॉलेज में परीक्षा के दौरान लेट से पहुंचने वाले परीक्षार्थी के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया। जिसके बाद परीक्षार्थी और उनके अभिभावक उग्र हो गए हैं। और कॉलेज गेट के पास हंगामा करना शुरू कर दिया है। इस दौरान राहगीरों को भी अपना निशाना बनाया और एक वकील के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। वही घटना की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी शिब्ली नोमानी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उग्र लोगों को समझा-बुझाकर मामला को शांत कराया बताते चलें कि आज से इंटर की परीक्षा है और परीक्षा का समय निर्धारित किया गया था मगर निर्धारित समय पर छात्र नहीं पहुंचे थे। जिसके कारण उनके प्रवेश पर रोक लगाया गया था और यही कारण है कि छात्राओं के अभिभावक उग्र होकर हंगामा किया शिब्ली नोमानी ने बताया कि फिलहाल अभी मामला शांत है। यह परीक्षा 1 से 11 फरवरी तक 2 पारियों में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में कुल 6,36,432 छात्राएं और 6,81,795 छात्र सहित कुल 13,18,227 विधार्थी शामिल होंगे।

You may have missed