पटना विश्वविद्यालय में आज बजेगा छात्रसंघ चुनाव का बिगुल, छठ महापर्व के बाद होगा मतदान

पटना। राजधानी के पटना विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव नवम्बर के तीसरे सप्ताह में होगा। पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. गिरीश कुमार चौधरी आज को चुनाव की तिथि घोषित कर देंगे। मीडिया प्रभारी प्रो. अनिल कुमार ने इसकी जानकारी दी। विश्वविद्यालय के अधिकारियों की मानें तो चुनाव 19 नवंबर या 26 नवम्बर को कराया जा सकता है। हालांकि, अभी इसकी घोषणा मंगलवार को होगी। विश्वविद्यालय हमेशा से चुनाव शनिवार को कराते आ रहा है। ऐसी स्थिति में उम्मीद है कि इस बार इन्हीं तिथि में चुनाव हों। बता दे की पिछले कुछ वर्षों से कोरोना सक्रमंण के कारण स्थिगित पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव एक बार फिर होने वाला है। इस चुनाव को लेकर तारीखों का आधिकारिक एलान मंगलवार को विश्वविद्यालय प्रसाशन द्वारा किया जाएगा। हालांकि, यह उम्मीद जताई जा रही है कि दिवाली से लेकर छठ पूजा की छुट्टी खत्म होने के बाद चुनाव करवाया जा सकता है। वही विश्वविद्यालय की ओर से मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. खगेन्द्र कुमार को बनाया गया है। इसके पहले के चुनाव में भी प्रो. खगेंद्र ही मुख्य चुनाव अधिकारी थे। कॉलेजों व विभागों से 90 प्रतिशत वोटर लिस्ट विश्वविद्यालय को प्राप्त हो चुकी है। बीएन कॉलेज और कुछ अन्य पीजी विभागों से सूची नहीं मिली है।
पीजी वोकेशनल के छात्र इस सत्र में नहीं लड़ सकेंगे चुनाव
पटना विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर वोकेशनल कोर्स में अभी तक नामांकन नहीं हो सका। स्नातकोत्तर वोकेशनल, एलएलबी व एलएलएम में पांच और छह प्रवेश परीक्षा होनी है। इसबार इन छात्रों को वोटिंग का मौका नहीं मिलेगा। साथ ही चुनाव भी नहीं लड़ सकेंगे। अगले सत्र में चुनाव लड़ने और वोटिंग करने के लिए इंतजार करना होगा। पटना विश्वविद्यालय में स्नातक में सेमेस्टर सिस्टम लागू है। स्नातक में नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। विश्वविद्यालय की ओर से 15 दिसंबर से सेमेस्टर सिस्टम की परीक्षा पहले घोषित कर दी गई है। वहीं पीजी रेगुलर कोर्स में नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गई है। विश्वविद्यालय वोकेशनल के नामांकन के पहले चुनाव करा लेना चाहता है। ज्यादा विलंब होने पर चुनाव नहीं हो पाएगा और स्नातक सत्र विलंब हो जाएगा। वही पटना विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. गिरीश कुमार चौधरी ने बताया कि नवम्बर में चुनाव कराने की तैयारी पूरी हो गई है। सभी छात्रों को अगर मौका देने की बात होगी तो चुनाव में विलंब होगा। ऐसी स्थिति में चुनाव की तिथि आज को घोषित कर दी जाएगी।

About Post Author

You may have missed