दिल्ली और पंजाब के बाद जम्मू कश्मीर में चुनावी जमीन की तलाश करेंगे केजरीवाल, 1 नवंबर से होगा चुनावी अभियान की शुरुआत

नई दिल्ली। दिल्ली के बाद पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद अरविंद केजरीवाल खासे उत्साहित हैं। केजरीवाल लगातार गुजरात चुनाव को लेकर तैयारियों में व्यस्त नजर आ रहे हैं गुजरात में उन्होंने लगातार दौरे किए हैं और इस बीच एक और बड़ा ऐलान उन्होंने कर दिया है। अरविंद केजरीवाल की पार्टी घाटी में होने जा रहे आगामी चुनाव में भी अपनी किस्मत आजमाएगी। आम आदमी पार्टी ने फैसला किया है कि जम्मू कश्मीर के चुनाव में वह उम्मीदवार उतारेगी। बताया जा रहा हैं की केजरीवाल की पार्टी आगामी 1 नवंबर से जम्मू कश्मीर में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करने जा रही है। आम आदमी पार्टी ने जम्मू कश्मीर के लिए समन्वय समिति के अध्यक्ष के तौर पर पूर्व मंत्री हर्षदेव सिंह के नाम का ऐलान भी किया है। आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी जिला और ब्लॉक स्तर पर अपने संगठन का ऐलान पहले ही कर चुकी है। पार्टी ने आगामी 28 और 29 अक्टूबर को मनोनीत किए गए पदाधिकारियों का शपथ समारोह रखा है। बीते मई महीने में ही नेशनल पैंथर्स पार्टी के पूर्व अध्यक्ष रहे हर्ष देव सिंह आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे।

About Post Author

You may have missed