October 28, 2025

पटनासिटी में दिनदहाड़े गोली मारकर छात्र की हत्या, पिस्टल लहराते भागे आरोपी

पटना। बड़ी खबर पटनासिटी से आ रही है, जहां एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। राजधानी पटना में अपराधिक वारदात चरम पर है। एक बार फिर बेखौफ बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए अपराधी बडी घटना को अंजाम दे दिया है। बता दे की अपराधियों ने दिनदहाड़े युवक के सिर में गोली मार दी। इसके बाद अपराधी मौके वारदात से बड़े ही आराम से पिस्टल लहराते हुए भाग निकले। दरअसल, यह पूरा मामला अगमकुआं थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी का है। जहां युवक को सिर में गोली मार दी गयी। जिससे युवक की मौत मौके पर ही हो गयी। हालांकि, घटना के बाद से पुलिस भी मौके वारदात पर पहुँची व शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए NMCH भेज दिया है। वही इधर मृतक सूरज के परिजनों को भी ख़बर कर दी गयी। जिसके बाद परिजन भी पटना पहुँच गए है। वही इस मामले को लेकर सिटी एएसपी ने बताया कि युवक को जमीनी विवाद में गोली मारी गयी है। उन्होंने आगे कहा की अपराधियों की धर पकड़ के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। फिलहाल जिस युवक की हत्या की गई है। वह नालंदा जिला का रहने वाला बताया जा रहा है, जो की पटना में रहकर पढ़ाई कर रहा था।

You may have missed