November 15, 2025

पटना पुलिस ने किया छात्र हत्याकांड का खुलासा : छात्रा से छेड़खानी किए जाने को लेकर मारी गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार

बाढ़। पटना पुलिस ने 9 दिन में बाढ़ अनुमंडल में दिनदहाड़े हुए छात्र गोलू हत्याकांड का सफल उद्भेदन करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस हत्याकांड को एक छात्रा के साथ मृतक छात्र द्वारा छेड़खानी किए जाने को लेकर अंजाम दिया गया है। बुधवार को बाढ़ एएसपी अरविंद प्रताप सिंह ने खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि बीते 13 सितंबर को बाढ़ थाना क्षेत्र के हसन चक गांव में एक टेंपो सवार छात्र की गोली मारकर की गई हत्या में प्रयुक्त बाइक समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
परिवार के युवक ने देख लिया था छेड़खानी करते
एएसपी ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तों शिवम कुमार एवं विकास कुमार से पूछताछ की गई तो दोनों ने सुमित शर्मा उर्फ गोलू कुमार (मृतक) को गोली मारने की बात स्वीकार कर ली है। हत्या का कारण बताया गया कि मृतक गोलू कुमार अभियुक्त शिवम कुमार के परिवार की एक लड़की को लगातार कॉल करता था और कोचिंग आने-जाने के क्रम में कमेंट करते हुए हाथ पकड़ने का प्रयास भी किया था। ऐसी ही एक घटना शिवम ने देख ली थी, जिसके बाद शिवम एवं गोलू के बीच वाद-विवाद, गाली-गलौज एवं धमकी का क्रम प्रारंभ हुआ। इसके बाद गोलू कुमार की हत्या को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम देने का प्लान बनाया और जब हसनचक निवासी स्व. नवीन कुमार सिंह के पुत्र सुमित शर्मा उर्फ गोलू कुमार जब 13 सितंबर को कोचिंग कर टेंपो से अपने घर हसनचक लौट रहा था कि इसी दौरान बाढ़ थानान्तर्गत एनएच-31 ब्रह्म स्थान दाल मील अचुआरा गांव के पास दोपहर करीब 02.50 बजे मोटर साइकिल सवार अज्ञात अपराधकर्मियों ने गोली मार गोलू की हत्या कर दी थी। इस संबंध में बाढ़ थाना कांड संख्या 381/21 दर्ज किया गया है।
तीन आरोपी गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलने पर बाढ़ पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और पुलिस टीम द्वारा वैज्ञानिक जांच करते हुए साक्ष्य के आधार पर घटना में संलिप्त तीन अभियुक्तों शिवम शुमान, पिता अशोक सिंह, बरबीघा, शेखपुरा, वर्तमान पता दाहौर थाना, बाढ़, विकास कुमार, पिता बृजनंदन प्रसाद, दरगाही टोला, पंडारक एवं सूरज कुमार पिता जयशंकर प्रसाद शर्मा, नदावां, बाढ़ सभी जिला पटना को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से पुलिस ने हत्या करने में प्रयुक्त पल्सर मोटर साइकिल (बीआर01-ईडब्लू-2689) बरामद, 1 हेलमेट एवं 2 मोबाईल बरामद किया है। इस कांड के उद्भेदन में बाढ़, मोकामा, बख्तियारपुर और अथमलगोला थाना अध्यक्षों की अहम भूमिका निभाई है।

You may have missed