November 16, 2025

PATNA : मसौढ़ी में परीक्षा केंद्र में छात्रा बेहोश होकर गिरी, मची अफरा-तफरी

पटना। राजधानी पटना के मसौढ़ी में मैट्रिक की परीक्षा देने आई एक परीक्षार्थी बेहोश होकर अचानक नीचे गिर गई। इस बाद से परीक्षा केंद्र पर हड़कंप मच गया। बता दें कि मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन की दूसरी पाली में यह घटना घटी। मिली जानकारी के अनुसार, मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन मैथ की परीक्षा थी। जहां दूसरी पाली में चल रही परीक्षा के दौरान अचानक एक छात्रा की तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। यह देख सभी परीक्षार्थियो में हड़कंप मच गया। बाद में केंद्राधीक्षक ने स्थानीय अस्पताल को इसकी खबर दी। जिसके बाद एंबुलेंस के माध्यम से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों की माने तो भूख की वजह से वह बेहोश होकर गिर गई थी। जबकि कुछ लोगों का कहना था कि उसका बीपी लो था। बताया जा रहा कि परीक्षार्थी मनोरा निवासी अंजली कुमारी है, जो मसौढ़ी के श्रीमती गिरिजा कुंवर हाई स्कूल में परीक्षा दे रही थी। जहां अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर गिर गई। फिलहाल उसके स्वास्थ्य में सुधार आ रहा है। इधर, डॉक्टर ने सलाह दिया है कि पानी की कमी और भोजन नहीं करने के कारण उसकी तबीयत बिगड़ी है। उसके शरीर में कमजोरी के लक्षण दिख रहे हैं। मैट्रिक परीक्षा में इस बार 16,94,781 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं। इसमें छात्रों की संख्या 8,22,587 और छात्राओं की संख्या 8,72,194 है। परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए रोजाना दो शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस बार जूता-मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना वर्जित है। परीक्षा को लेकर प्रदेश भर में 1585 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा 23 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है।

You may have missed